बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी के गाने को सुनकर लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी के मूव्स हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. उन के हिट गाने ‘तेरी आख्यां का जो काजल’ के लोग खूब दीवाने हैं. आम लोगों के साथ – साथ बॉलीवुड भी उन के गाने को सुन कर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाता है. हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस में अर्जुन ने हरियाणवी डांसर-सिंगर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आख्यां का जो काजल’ पर जमकर ठुमके लगाए. ये डांस अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पलटन’ की प्रमोशनल पार्टी में के दौरान किया.
पार्टी में अर्जुन का साथ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहीम ने दिया. उन के फैंस डांस देख कर दीवाने हुए जा रहे हैं. दोनों की मस्ती इस वीडियो में साफ दिख रही हैं. ये वीडियो शोएब ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ में शोएब ने कैप्शन दिया है कि ”जब पार्टी का होस्ट फैब्युलस हो तो आपकी रात एनर्जी से भरपूर और क्रेजी होती है. अर्जुन और मेरे एक फेवरेट डांस नंबर पर हम क्रेजी हो रहै हैं”.
फिल्म की बात करें तो लीडरोल में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिध्दांत कपूर और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं. साथ ही फीमेल में ईशा गुप्ता, दीपिका कक्कड़, सोनल चौहान अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आने वाली हैं. 7 सितंबर को रिलीज होने वाली पलटन का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है जोकि इंडो चाइना युद्ध पर आधारित फिल्म है. पलटन के जबरदस्त ट्रेलर ने दर्शकों का दिल पहले ही जीत लिया है अब बारी फिल्म रिलीज की है तो ऐसे में जेपी दत्ता की फिल्म से उम्मीद पूरी है कि ये बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेरने में कामयाब रहेगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या से शादी की खबरों को गलत बताया
दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा के बाद आई अर्जुन कपूर के शादी की खबर, जानिए कब बनेंगे दूल्हा
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…