Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arjun Patiala Song Sip Sip Released, Watch Video: अर्जुन पटियाला का सिप सिप गाने में सनी लियोनी की दिखी झलक, कृति सेनन के हुस्न को देख नशे में डूबे दिलजीत दोसांझ

Arjun Patiala Song Sip Sip Released, Watch Video: अर्जुन पटियाला का सिप सिप गाने में सनी लियोनी की दिखी झलक, कृति सेनन के हुस्न को देख नशे में डूबे दिलजीत दोसांझ

Arjun Patiala Song Sip Sip Released, Watch Video: दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला का सिप सिप गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में सनी लियोनी की भी झलक देखने को मिल रही है, गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
Arjun Patiala Song Sip Sip Released
  • July 17, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अर्जुन पटियाला फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. कृति सेनन दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की इस कॉप कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर और गाने से सोशल मीडिया पर धमाल कर दिया. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. खैर फिलहाल फिल्म का एक गाना सिप सिप रिलीज होने के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में सनी लियोनी का भी देसी अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म के गाने क्रेजी हबीबी में भी सनी लियोनी नजर आई थीं. गाने में दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, वरुण शर्मा के अलावा सनी लियोनी नजर आ रही हैं. सिप सिप गाने में गुरु भुल्लर ने अपनी आवाज दी है. गाने के लीरिक्स आकाश डी के हैं. 

अर्जुन पटियाला के गानों के अलावा फिल्म के कई मजेदार प्रोमो भी रिलीज हो रहे हैं जिसे देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म हंसते हंसते कट जाएगी. कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ इन दिनों अर्जुन पटियाला फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों पहली बार फिल्मी पर्दे पर साथ नजर आएंगे. दर्शकों ने फिल्म का ट्रेलर और गाने देखने के बाद  ही कृति और दिलजीत की जोड़ी को दस में से दस नंबर दे दिया है. 

अर्जुन पटियाला फिल्म में दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, कृति सेनन रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में सनी लियोनी का भी केमियो देखने को मिलेगा. 

बताते चलें अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है और इसी दिन कंगना रनौत, राजकुमार रॉव की फिल्म जजमेंटल है क्या भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.  

Arjun patiala Song Sachiya Mohabbatan Released, Watch video: अर्जुन पटियाला का सच्चियां मोहब्बतां गाने में दिलजीत दोसांझ संग रोमांस करती नजर आईं कृति सेनन

Arjun Patiala Song Sachiya Mohabbatan Teaser: अर्जुन पटियाला के सच्चियां मोहब्बत गाने का टीजर रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग रोमांस करती नजर आईं कृति सेनन

Tags

Advertisement