बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा जल्द ही फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आने वाले हैं. कल मंगलवार को ही फिल्म से सभी स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक शेयर किए गए हैं. फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर कल गुरुवार 20 जून को रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म अर्जुन पटियाला अगले महीने 26 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने खुद फिल्म अर्जुन पटियाला का नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अर्जुन पटियाला के इस पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी शेयर की गई है. फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति ने एक कैप्शन भी शेय़र किय़ा है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जहां हम खड़े या बैठे होते हैस धमाका वहीं से शुरू होता है.
फिल्म अर्जुन पटियाला के लुक पोस्टर को देखकर पता चलता है कि फिल्म में कृति सेनन एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं दिलजीत दोसांझ फिल्म अर्जुन पटियाला में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. वहीं वरुण शर्मा भी पुलिस ऑफिसर के ही किरदार में दिखेंगे.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…