बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला आज 26 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत रही है. सिनेमाघरों में दिलजीत की फिल्म को लेकर लोगों की भीड़ देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अर्जुन पटियाला बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार है. बता दें कि फिल्म अर्जुन पटियाला में दिलजीत और कृति सेनन के अलावा रोनित रॉय, वरुण शर्मा भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं सनी लियोनी स्पेशल अपीरिंयस के तौर पर हॉटनेस का जलवा बिखेरती दिखेंगी.
अर्जुन पटियाला एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. समीक्षकों का अनुमान है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला पहले दिन शुक्रवार को 3 से 4 करोड़ रुपए के आस पास कमाई कर सकती है. रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी फिल्म का टोटल बजट 30 करोड़ रुपए के आस-पास बताया जा रहा है. फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लेती है तो फिर उसे सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा होगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन पटियाला का ये सफर इतना आसान नहीं होने वाला है.
दरअसल, दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला के अलावा बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म सेंटीमेंटल है क्या भी रिलीज हुई है. कंगना और राजकुमार राव की फिल्में वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला और कंगमा रनौत-राजकुमाऱ राव की फिल्म सेंटिमेंटल है क्या के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…