Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 3 स्टोरीज’ के रोमांटिक पोस्टर पर फिल्म की दूसरी कहानी की दिखी झलक, 9 मार्च को फिल्म होगी रिलीज

3 स्टोरीज’ के रोमांटिक पोस्टर पर फिल्म की दूसरी कहानी की दिखी झलक, 9 मार्च को फिल्म होगी रिलीज

थ्रिलर फिल्म 3 स्टोरीज का नया पोस्टर जारी किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर किया है.अर्जुन मुखर्जी की फिल्म में पुलकित सम्राट,ऋचा चड्ढा, शरमन जोशी और रेणुका शहाणे मुख्य किरदार में है. फिल्म 9 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
3 storeys new poster
  • March 3, 2018 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अर्जुन मुखर्जी की फिल्म 3 स्टोरीज का नया पोस्टर जारी किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में शरमन जोशी दिखाई रहे है. 3 स्टोरीज थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. जिसमें ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, शरमन जोशी और रेणुका शहाणे मुख्य किरदार में है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज भी किया जा चुका है. फिल्म में सस्पेंस की भरमार है. फिल्म 9 मार्च को रिलीज हो रही है.

फिल्म में एक साथ कई लोगों की कहानी चलती है. सभी कहानी एक दूसरे से जुडी हुई है. फिल्म को प्रिया श्रीधरण, रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ट्रेलर के अनुसार फिल्म की कहानी आम जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में कापी थ्रिल और सस्पेंस हैं. फिल्म के गाने आजादियां को काफी पसंद किया गया है. इस गाने को शरमन जोशी और मसुमेह पर फिल्माया गया है. गाने को बिनाका गोम्स ने गाया है गाने को सचिन मेहता ने कम्पोज किया है.बता दें कि 3 स्टोरीज से अभिनेत्री रेणुका शहाणे बड़े पर्दे पर एक बार फिर से डेब्यू कर रही हैं. रेणुका के साथ आइशा और अंकित भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. फिल्म में ऋचा कि किरदार काफी दमदार है. फिल्म में ऋचा शानदार डायलॉग बोलती नजर आएंगी. ट्रेलर में ऋचा द्वारा बोला गया डायलॉग काफी दमदार है. फिल्म के गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. पुलकित  और ऋचा कॉमडी फिल्म के बाद थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले है. पुलकित पहली बार किसी थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Box Office Collection Day 1: परी के आगे फीकी पड़ी पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वीरे की वेडिंग, पहले दिन की कमाई ने किया निराश

न्यूटन के निर्माताओं के खिलाफ 3 अप्रैल को कोर्ट में होगी सुनवाई, फिल्म पर CRPF की छवि को खराब करने का आरोप

Pari Movie Review: डर क्या होता है यह अनुष्का शर्मा की परी देखकर खुद समझ जाएंगे

https://www.youtube.com/watch?v=eBddmqld6-U

Tags

Advertisement