Arjun Kpaoor Panipat Shooting: अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म पानीपत की तैयारी शुरू कर दी है. अर्जुन कपूर अपने किरदार में किसी तरह की कोई कमी लाना नहीं चाहते हैं जिसके चलते पहले उन्होंने अपने लुक पर और फिर अब घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आएंगे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब अर्जुन कपूर के फैंस को उनकी फिल्म पानीपत से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर का दमदार रोल देखने को मिलेगा. इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर ने अपने लुक में काफी परिवर्तन लाया है. खैर फिलहाल अर्जुन कपूर जयपुर में पानीपत के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
अर्जुन कपूर का फिल्म में बाल्ड लुक देखने को मिलेगा वहीं फिल्म में संजय दत्त, कृति सेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक टीजर पोस्टर भी रिलीज हो चुका है जिसमें जंग के मैदान में तलवार गाढ़ते हुए दिखाया गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जैसा चर्चा है. संजय दत्त के साथ अर्जुन कपूर पहली बार काम करने जा रहे हैं. तो उनका भी उत्साह फिल्म को लेकर काफी है.
आपको बता दें हाल ही में अर्जुन कपूर पानीपत के अपने लुक को छुपाने के लिए अपना चेहरा कवर करते हर जगह दिखाई दे रहे थे हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस लुक को सबके सामने ला दिया. अर्जुन कपूर की इस साल कई फिल्में इस साल रिलीज होने वाली है. पानीपत के अलावा को संदीप और पिंकी फरार और इंडियाज मोस्ट वॉन्डेट में भी नजर आएंगे.
New year, new learnings…so the last whole month of 2018 went in enjoying the company of an Animal, Mother Nature & Sunrises…as I gear up to restart shooting for Panipat I feel privileged to be able to learn this beautiful art of becoming one with this most glorious animal (1) pic.twitter.com/xjcRYwA3Ke
— arjunk26 (@arjunk26) January 5, 2019