मुंबई. संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक कल ही जारी किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर फिल्म के फर्स्ट लुक की जानकारी दी. फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म को आशुतोष की पत्नी सुनीता गोवारिकर प्रोड्यूस कर रही हैं. आशुतोष बॉलीवुड में पीरियड फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. जोधा अकबर और मोहनजोदारो जैसी पीरियड फिल्में बनाने के बाद वह अब दर्शकों के सामने पानीपत की कहानी लेकर आ रहे हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो जनवरी 14, 1761 में मराठा साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य के बीच लड़ी गई थी. फिल्म में अर्जुन पहली बार मराठा योद्धा सदाशिवराव भाऊ का किरदार निभाएंगे जो मराठा आर्मी के कमांडर इन चीफ थे.
सदाशिव राव भाऊ चिमाजी राव और रखमाबाई के बेटे थे और पेशवा बाजीराव के भांजे. उनका जन्म 1730 में हुआ था. संजय दत्त अहमद शाह दुर्रानी के अहम किरदार में दिखेंगे जो दुर्रानी साम्राज्य के शाह थे जो पानीपत की तीसरी लड़ाई में विजयी हुआ था. वहीं फिल्म में कृति सेनन सदाशिवराव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वतीबाई का किरदार में नजर आएंगी. पार्वतीबाई का जन्म 1734 में हुआ था. सदाशिवराव भाऊ की पहली पत्नी ऊमाबाई के निधन के बाद उन्होंने पार्वतीबाई से दूसरी शादी की थी. ऐसा कहा जाता है कि सदाशिव राव भाऊ की मृत्यु पर विवाद हो गया था. पार्वतीबाई ने हर बार इस बात को इनकार करने से मना कर दिया था कि उनके पति की मृत्यु हो गई है और विधवा होने से भी इनकार कर दिया. अपने जीवनकाल में कम से कम तीन बार उनके पति की जिंदा होने की की अफवाह आई थी.
जब संजय दत्त के नाम अपना बैंक अकाउंट और लॉकर कर दुनिया से चली गईं उनकी फैन, फिर जानिए क्या हुआ
AIB Roast मामले में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से नहीं मिली राहत
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…