Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पानीपत’ में इन महान योद्धाओं की भूमिका अदा करते नजर आएंगे संजय दत्त और अर्जुन कपूर

‘पानीपत’ में इन महान योद्धाओं की भूमिका अदा करते नजर आएंगे संजय दत्त और अर्जुन कपूर

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत का कल ही फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका मे नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही कृति सेनन भी पहली बार किसी पीरियड फिल्म का हिस्सा बनी हैं. फिल्म के पोेस्टर के बाद अर्जुन और संजय और कृति के किरदार का खुलासा हुआ हैं. तीनों ही महान योद्धा के रोल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
  • March 15, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक कल ही जारी किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ट्वीट कर फिल्म के फर्स्ट लुक की जानकारी दी. फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म को आशुतोष की पत्नी सुनीता गोवारिकर प्रोड्यूस कर रही हैं. आशुतोष बॉलीवुड में पीरियड फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं.  जोधा अकबर और  मोहनजोदारो जैसी पीरियड फिल्में बनाने के बाद वह अब दर्शकों के सामने पानीपत की कहानी लेकर आ रहे हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो जनवरी 14, 1761 में मराठा साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य के बीच लड़ी गई थी. फिल्म में अर्जुन पहली बार मराठा योद्धा सदाशिवराव भाऊ का किरदार निभाएंगे जो मराठा आर्मी के कमांडर इन चीफ थे.

सदाशिव राव भाऊ चिमाजी राव और रखमाबाई के बेटे थे और पेशवा बाजीराव के भांजे. उनका जन्म 1730 में हुआ था. संजय दत्त अहमद शाह दुर्रानी के अहम किरदार में दिखेंगे जो दुर्रानी साम्राज्य के शाह थे जो पानीपत की तीसरी लड़ाई में विजयी हुआ था. वहीं फिल्म में कृति सेनन सदाशिवराव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वतीबाई का किरदार में नजर आएंगी. पार्वतीबाई का जन्म 1734 में हुआ था. सदाशिवराव भाऊ की पहली पत्नी ऊमाबाई के निधन के बाद उन्होंने पार्वतीबाई से दूसरी शादी की थी. ऐसा कहा जाता है कि सदाशिव राव भाऊ की मृत्यु पर विवाद हो गया था. पार्वतीबाई ने हर बार इस बात को इनकार करने से मना कर दिया था कि उनके पति की मृत्यु हो गई है और विधवा होने से भी इनकार कर दिया. अपने जीवनकाल में कम से कम तीन बार उनके पति की जिंदा होने की की अफवाह आई थी.

Panipat Teaser poster: मराठा योद्धा के किरदार में नजर आएंगे अर्जुन कपूर, फिल्म पानीपत का फर्स्ट लुक जारी

जब संजय दत्त के नाम अपना बैंक अकाउंट और लॉकर कर दुनिया से चली गईं उनकी फैन, फिर जानिए क्या हुआ

AIB Roast मामले में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से नहीं मिली राहत

Tags

Advertisement