Arjun-kapoor महाराष्ट्र. Arjun-kapoor बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कप्पूर आए दिन सुर्खियों में छाए रहते है. वो अपने काम से ज़्यादा अपनी लवलाइव को लेकर लोगों के चर्चा का विषय होते है. इन दिनों अर्जुन कपूर बॉलीवुड की जलेबीबाई गाने से फेमस हुई मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में है. हालही में दोनों ने नए साल के […]
महाराष्ट्र. Arjun-kapoor बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कप्पूर आए दिन सुर्खियों में छाए रहते है. वो अपने काम से ज़्यादा अपनी लवलाइव को लेकर लोगों के चर्चा का विषय होते है. इन दिनों अर्जुन कपूर बॉलीवुड की जलेबीबाई गाने से फेमस हुई मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में है. हालही में दोनों ने नए साल के अवसर पर बीच के किनारे एन्जॉय करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. इस बीच अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ख़ास मैसेज शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस चौंक गए है.
अर्जुन कपूर ने अपने स्टोरी में लिखा- ‘परिवार हमेशा खून नहीं होता है’ ये वो लोग है, जो आपको अपने जीवन में चाहते है, आप चाहे कैसे भी हो, आपको उसी अंदाज में पसंद करते है. वे लोग आपको खुश देखने के लिए कुछ भी कर सकते है और छाए सुख हो या दुःख ये लोग हमेशा आपके साथ खड़े होते है. दरअसल, कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर ने अपनी बहनो को लेकर खुलाशा किया था और बताया कि वो सब एकसाथ ही रहते है और हर मुद्दे पर खुलकर बात करते है.
अर्जुन कपूर ने कहा कि वो मेरी इज्जत करते है और में उनकी इज्जत करता हूँ. जब भी वे मेरी पास आती है, में उन्हें समझाता हूँ और कई बार में दोनों ही बहनो का सोशल मीडिया पर मजाक भी उडाता हूँ.उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नकली धारणा से बहुत नफरत है. हमारा परिवार खुशाल है और एक छत के निचे हम अच्छे से रहते है.