Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन कपूर ने कहा-परिणीति चोपड़ा के मुकाबले ज्यादा बेहतर किस करती हैं आलिया भट्ट

अर्जुन कपूर ने कहा-परिणीति चोपड़ा के मुकाबले ज्यादा बेहतर किस करती हैं आलिया भट्ट

अर्जुन कपूर को परिणीति चोपड़ा के मुकाबले आलिया भट्ट के साथ किस करना ज्याद पसंद हैं, दरअसल इनदिनों अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नमस्ते इग्लैंड के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ऐसे में अर्जुन ने कहा कि परिणीति के मुकाबले आलिया भट्ट है बेस्ट किसर

Advertisement
Arjun Kapoor said Alia Bhatt is best kisser and she is better than Parineeti Chopra
  • September 19, 2018 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इनदिनों परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म नमस्ते इग्लैंड की प्रमोशन में जुड़े हुए हैं. वहीं अर्जुन कपूर ऑन स्क्रीन कई एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं, वहीं अपनी अपकमिंग फिल्म नमस्ते इग्लैंड में वह परिणीति चोपड़ा के साथ भी किसिंग सीन कर चुके हैं, ऐसे में उन्होंने कहा कि किसिंग सीन में करने में उन्हें आलिया भट्ट ज्यादा पसंद है.

दरअसल उन्होने कहा कि यह कहना गलत है हर कोई अपने जगह पर बेस्ट होता है लेकिन फिर में कहूंगा कि आलिया भट्ट सबसे बेस्ट किसर हैं, उनके साथ ऑन स्क्रीन किसिंग सीन काफी अच्छा यादगार रहा है, अगर में आलिया भट्ट और परिणीति के साथ अपने किसिंग सीन को कम्पयेर करता हूं तो मुझे आलिया भट्ट ज्यादा पसंद है.

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर फिल्म 2 States में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में दोनों ने काफी बोल्ड सीन दिए थे, फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. आलिया भट्ट इनदिनों अपने और रणबीर कपूर के रिलेशन को काफी चर्चा में कहा जा रहा है आलिया भट्ट रणबीर कपूर को डेट कर रही है.

Bigg Boss 12 Episod 3 Highlights: बिग बॉस 12 के घर में वॉशरूम की गंदगी को लेकर भिड़े घरवाले

Bigg Boss 12: क्या सलमान खान का बिग बॉस हाउस अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के लिए बन गया है मजा के बदले सजा ?

बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से पहले रह चुके हैं ये अफेयर और विवाद

https://youtu.be/nTmg456uIfU

https://youtu.be/8fsvs0et76M

Tags

Advertisement