Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बहन जाह्रनवी कपूर की धड़क देखकर बोले अर्जुन कपूर, मेरी तो बोलती बंद हो गई

बहन जाह्रनवी कपूर की धड़क देखकर बोले अर्जुन कपूर, मेरी तो बोलती बंद हो गई

Arjun Kapoor on Jhanvi Kapoor Dhadak: जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अर्जुन कपूर ने बहन जाह्रनवी कपूर की एक्टिंग के बाद सोशल मीडिया पर धड़क को लेकर रिव्यू दिया. अर्जुन कपूर ने कहा कि जाह्नवी की एक्टिंग ने उन्हें स्पीच लेस कर दिया है.

Advertisement
Arjun Kapoor Jhanvi Kapoor J
  • July 20, 2018 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कपूर खानदान के लिए यह फिल्म कई मायनों में खास है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है जिसे लेकर पूरा कपूर खानदान काफी उत्सुक है. जाह्रनवी कपूर की फिल्म को लेकर उनके भाई अर्जुन कपूर भी उत्सुक थे. आज अर्जुन कपूर ने जाह्रनवी कपूर को लेकर कहा कि वह जाह्नवी की एक्टिंग देखकर स्पीच लेस हो गए हैं.

जाह्रनवी कपूर की फिल्म धड़क देखकर अर्जुन कपूर के पास शब्द ही नहीं है. अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर धड़क की तारीफ करते हुए ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर के बारे में लिखा कि शशांक खेतान एक खूबसूरत प्रेम कहानी प्रस्तुत की है. अर्जुन ने शशांक खेतान के निर्देशन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने पात्रों को बखूबी स्क्रीन पर उतारा. ईशान खट्टर की एक्टिंग में सादगी और नटखट अंदाज खूब प्यारा है. वहीं जाह्रनवी कपूर की एक्टिंग ने मुझे स्पीच लेस कर दिया है.

बता दें अर्जुन कपूर, जाह्रनवी कपूर की फिल्म धड़क को लेकर बार मीडिया में चर्चा कर चुके थे. लेकिन वह धड़क ट्रेलर लॉन्च और धड़क स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाए थे. जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह इस खास मौके पर शामिल नहीं हो पा रहे है और इसके लिए वह खुद बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं. बता दें अर्जुन कपूर इन दिनों परिणीति चोपड़ा के साथ नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग कर रहे हैं.

https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1019811784591659008

Dhadak Box Office Collection day 1: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का धमाका, पहले दिन 10 करोड़ के कमाई की उम्मीद

Dhadak Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को डॉन के रीमेक से लेना था सबक

Dhadak celebrities Review LIVE updates : वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और विशाल ददलानी समेत इन सितारों ने की धड़क की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement