Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arjun Kapoor Malaika Arora Latest Photo: अर्जुन कपूर के प्यार में ऐसी डूबीं मलाइका अरोड़ा कि उनके स्टाइल को भी करने लगी कॉपी, देखें फोटो

Arjun Kapoor Malaika Arora Latest Photo: अर्जुन कपूर के प्यार में ऐसी डूबीं मलाइका अरोड़ा कि उनके स्टाइल को भी करने लगी कॉपी, देखें फोटो

Arjun Kapoor Malaika Arora Latest Photo: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से डेट से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वक्त के साथ दोनों एक -दूसरे के करीब आते जा रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री मजबूत और बेहतर होती जा रही है. हालांकि दोनों ने अक्सर अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे अब चीजों को अधिक लोगों के सामने खुल कर सामने आने वाले हैं.

Advertisement
Arjun Kapoor Malaika Arora Latest Photo
  • July 4, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से डेट से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वक्त के साथ दोनों एक -दूसरे के करीब आते जा रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री मजबूत और बेहतर होती जा रही है. हालांकि दोनों ने अक्सर अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि वे अब चीजों को अधिक लोगों के सामने खुल कर सामने आने वाले हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों फिलहाल वे न्यूयॉर्क में हैं और क्वालिटी समय बीता रहे हैं. हाल ही में उन्हें अर्जुन ने इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अर्जुन ब्लैक कैप और हुडी में नजर आ रहे हैं.

बता दें अर्जुन कपूर के इस स्टाइल को कॉपी करते हुए मलाइका ने भी ब्लैक कैप और सेम कलर की टॉप में फोटो शेयर किया. अर्जुन के पोस्ट में, उन्होंने मजाक में मलाइका को अपना प्रशंसक बताया. उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “यांकी डूडल डू विथ माई फैन एंड आई !!! (पीएस – जिसने नीयन को बेहतर पहना था ???)।” उन्होंने न्यूयॉर्क के एक कैफे से यह तस्वीर अपलोड की है.

वहीं दोनों के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों ने अब तक अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है. हालांकि अर्जुन कपूर ने कहा था कि मलाइका के साथ शादी के बारें में सोच रहे हैं. लेकिन अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. जब ऐसा कुछ होगा तो जरुर बताउंगा. इसके साथ ही हाल ही अर्जुन कपूर आई फिल्म मोस्ट वॉंटेड फिल्म की स्क्रिनींग में भी मलाइका अरोड़ा नजर आई थी. हालांकि फिल्म ने हिट नहीं हुई लेकिन अर्जुन के काम की काफी तारीफ की गई.

https://www.instagram.com/p/Bzdw9twh0oz/

https://www.instagram.com/p/Bzeqzr7lOyI/

https://www.instagram.com/p/BzLhmO-BuLJ/

https://www.instagram.com/p/Br4-cRvgDLO/

https://www.instagram.com/p/ByJ2QcVBltv/

Suhana Khan Shanaya Kapoor Ananya Panday Latest Photos: अनन्या पांडे सुहाना खान ने शनाया कपूर के घर मनाया पार्टी, खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Trishala Dutt shared emotional Post: बॉयफ्रेंड की डेथ पर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त झलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Tags

Advertisement