Inkhabar logo
Google News
इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे अर्जुन कपूर, फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा बुरा असर

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे अर्जुन कपूर, फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा बुरा असर

नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर के किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में अर्जुन ने ‘डेंजर लंका’ का किरदार निभाया है, जो उनकी एक्टिंग स्कील्स को एक नई ऊंचाई पर ले गया है। अर्जुन कपूर के इस रोल को फैंस से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा हैं. हालांकि अब अर्जुन ने अपनी एक गंभीर बीमारी के बारे में भी खुलासा किया, जो उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति पर असर डाल रही है।

इस बीमारी से पीड़ित अर्जुन

बता दें उनकी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी हाल ही में सुर्खियों में रही। मलाइका अरोड़ा के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. इसके बाद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे ‘हाशिमोटो थायरॉयडिटिस’ नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम थायरॉइड ग्लैंड पर हमला करता है, जिससे व्यक्ति की फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर बुरा असर, पड़ता है. इतना ही नहीं उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।

एनर्जी लेवल हो रहा खत्म

अर्जुन का कहना है कि इस बीमारी के चलते उनका एनर्जी लेवल पर बहुत असर पड़ रहा है और उनके लाइफस्टाइल पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एक्टर ने आगे बताया कि अभिनेता होने के नाते उन पर फिट रहने का दबाव रहता है। वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की कोशिश करते हैं, लेकिन बीमारी के चलते उन्हें इसमें मुश्किलें आती हैं। इसके बावजूद अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ में अपनी भूमिका को बेहद मेहनत और लगन से निभाया है। बता दें फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद, ‘सिंघम अगेन’ में उनकी एक्टिंग ने एक बार फिर उन्हें टैलेंट को साबित किया है। दर्शकों और फैंस ने उनकी इस मेहनती की सराहना की है.

ये भी पढ़ें: अथिया और केएल राहुल ने सुनाई खुशखबरी, जल्द ही सुनील शेट्टी बनेंगे नाना

Tags

Actor Arjun KapoorArjun Kapoorarjun kapoor breakupArjun Kapoor Diseasebollywoodentertainmenthashimoto thyroiditishashimoto thyroiditis Symptomsinkhabarmalaika arora
विज्ञापन