मुंबई: बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के प्रति सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जिस तरह से सोशल मीडिया पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद अब रणबीर कपूर […]
मुंबई: बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के प्रति सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। जिस तरह से सोशल मीडिया पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद अब रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ को बॉयकॉट ट्रेंड चला है इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी घबराई हुई है। हाल ही में अर्जुन कपूर ने बॉयकॉट ट्रेंड पर एक इंटरव्यू में खास बातचीत की, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने एक्टर पर ऐसे-ऐसे मीम्स बनाए जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
अर्जुन कपूर के बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बयान देने के बाद लोग उन्हें ना सिर्फ नेपोटिज्म किड कह रहे हैं। साथ ही उन्हें कह रहे हैं कि उन्होंने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं लोग अर्जुन कपूर की फिल्मों पर ही नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ को लेकर भी मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का हैशटैग चलाकर लोगों ने उनके बॉलीवुड बॉयकॉट पर दिए गए बयान के बाद ट्विटर पर उनकी खूब क्लास लगाई।
हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बॉयकॉट बॉलीवुड पर बात करते हुए कहा था कि, ‘मुझे लगता है कि हमने इस मामले में चुप्पी साधकर गलती कर दिया है। लोग अब हमारी शराफत का मजाक उठाने लगे हैं। हमने ये सोचकर गलती कर दी कि हमे बोलना नहीं चाहिए , हमारा काम बोलेगा। लेकिन मुझे लगता है कि हम लोगों ने बहुत बर्दाश्त कर लिया है और लोगों के लिए बॉयकॉट करना एक आदत सी बन गई है।
मुझे लगता है कि अब हम सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए। ये जो भी लोग हमारे बारे में लिख रहे हैं, हैशटैग्स चला रहा हैं, उन्हें सच नहीं पता है। जब सिनेमाघरों में कोई फिल्म चलती है तो वह इस लिए नहीं चलती कि हमारे सरनेम बड़े हैं, बल्कि इसलिए चलती है क्योंकि फिल्म अच्छी होती है। लेकिन अब ये सब बहुत ज्यादा हो रहा है, जोकि बिलकुल गलत है।
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस