मुंबई: हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म में नज़र आए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने दर्शकों के बीच छाए हुए है। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया, जिसकी खूब सराहना की गई। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं अब अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए इमोशनल नज़र आए.
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने फैंस और इंडस्ट्री से मिले प्यार और समर्थन पर बात की है। उन्होंने कहा मेरे लिए यहां बहुत प्यार है। बहुत से लोग हैं जो मुझे सपोर्ट करते हैं। मैं अपने दर्शकों के साथ-साथ मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहता हूं। यहां बहुत पॉजिटिविटी और अपनापन है, जो मेरे लिए बेहद मायने रखता है। हालांकि अभी और मेहनत करनी है और सही मौके चुनने हैं।
अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा पिछले कुछ साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे है। खासतौर से पिछले पांच साल बेहद कुछ ज़्यादा ही, मैंने लंबे समय तक प्यार और सराहना का इंतजार किया है। हालांकि मैंने कभी फीडबैक और आलोचनाओं पर सवाल नहीं उठाया। इन सब के बावजूद मैं चुनौतियों को पार कर आगे बढ़ता रहा। वहीं जब-जब इंडस्ट्री, समाज, दर्शकों, मीडिया और दोस्तों का प्यार मिलता है, तो यह मेरे लिए एक रिवॉर्ड की तरह होता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई ‘नो एंट्री’ का सीक्वल होगी, जिसमें अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान जैसे सितारे दिखे थे। नए पार्ट में अर्जुन कपूर के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाएं निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी महीने दिसंबर से शुरू होगी और इसे 2025 में रिलीज करने का प्लान है. वहीं एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने मुश्किल दौर से सीख लेकर फिर से इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. इसके साथ ही एक्टर ने फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: वीकेंड के वार पर बिग बॉस के घर पहुंची फराह खान, कहा- करणवीर मेहरा को किया जा रहा टारगेट
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…