Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर का ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर नजर आया दिलकश अंदाज

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर का ब्राइड्स टुडे मैगजीन पर नजर आया दिलकश अंदाज

बॉलीवुड एक्टर्स परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों हमेशा सोशल मीडिया पर एक दूसरी की टांग खींचते रहते हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने इंडिया टुडे की मैगजीन ब्राइड्स टुडे के लिए फोटोशूट कराया. जिसके कवर पेज पर अर्जुन कपूर का हैंडसम और परिणीति का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. दोनों की जोड़ी जल्द ही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड और संदीप और पिंकी फराक में भी नजर आने वाली है.

Advertisement
  • September 3, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने इंडिया टुडे की मैगजीन ब्राइड्स टुडे के लिए फोटोशूट किया जिस में परिणीति चोपड़ा खूब लग रही हैं. फैंस को उन का लुक पसंद आ रहा है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को स्टाइल आइकॉन माना जाता है. फोटो में दोनों ने गजब का पोज दिए है. दोनों का चेहरा काफी साइन कर रहा है.

बता दें कि हालही में परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो शेयर किया और कैप्शन के साथ अर्जुन पर टिप्पणी भी की कहा कि मैं अर्जुन के लिए बहुत खुश हूं जो उन को मेरे साथ मैगज़ीन में आने का मौका मिला . हेहो बाबा, आपको ये मौका मिला तो कैसा लगा. परिणीति चौपड़ा ने हाल ही में ब्राइड्स टुडे की अपनी सिंगल फोटो शोयर की है और कैप्शन लिखा है कि बहुत फोटो लेली बाबा तुमारे साथ अब अपनी पास से लूगी अब तुम हटो.

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और साथ ही परिणीति को जवाब देते हुए कैप्शन लिखा है कि अगर आप पूरी दुनिया को हाय बोलो तो ये आपकी गोद में आकर बैठ जाते हैं. मैं बचपन से आप की गोद में चला हूं आप इस चीज में काफी लकी हो. अर्जुन ने लिखा मैं और परिणीति 6 साल से साथ में है और वो मेरी अच्छी दोस्त है.

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी फिल्म ‘इश्कजादे’ में साथ थी. दोनों की फाइट सोशल मीडिया पर भी होती रहती है. ये एक दूसरे की टांग खीचते रहते हैं. जल्द ही दोनों साथ में फिर दिखाइ देंगे फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में उन की जोड़ी देखने वाली होगी. इस बार दोनों क्या कमाल दिखाते हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है जिस में उन की मस्ती साफ देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/p/BnOS_uDAVXa/?hl=en&taken-by=arjunkapoor

https://www.instagram.com/p/BnLp6HhAMW-/?hl=en&taken-by=arjunkapoor

https://www.instagram.com/p/BnQJ-QzF5p6/?hl=hi&taken-by=parineetichopra

परिणीति चोपड़ा ने यूजर्स की कर दी बोलती बंद, लाल बालों पर कर रहे थे भद्दे कमेंट

विदेश में छुट्टियां मना रहे निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट फोटो में उनका प्यार देख हर कोई कह उठेगा काश

Tags

Advertisement