Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नमस्ते इंग्लैंड का पोस्टर रिलीज, हवा में उड़ते नजर आए परिणीति चोपड़ा-अर्जुन कपूर

नमस्ते इंग्लैंड का पोस्टर रिलीज, हवा में उड़ते नजर आए परिणीति चोपड़ा-अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का पोस्टर जारी हो गया है. पोस्टर के एक ओर लिखा है कि ‘लंदन जाना है तो लीगल इललीगल सब चलेगा’. ये फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है. नमस्ते लंदन को विपुल अमृतलाल शाह ने निर्देशित किया था.

Advertisement
नमस्ते इंग्लैंड
  • February 23, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का पोस्टर जारी हो चुका है. अभिनेताओं ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर में परिणीति और अर्जुन कपूर एक हवाई जहाज के विंग पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. अर्जुन कपूर हरे रंग के सूट में देसी अंदाज में दिख रहीं परिणीति के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. वहीं पोस्टर के एक कोने पर लिखा है कि ‘लंदन जाना है तो लीगल इललीगल सब चलेगा’. ये फिल्म काफी पहले आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है. नमस्ते लंदन को विपुल अमृतलाल शाह ने निर्देशित किया था.

अपनी नई फिल्म का ये पोस्टर साझा करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा है ‘मैं और परिणीति वापस आ गए हैं पंजाब से इंग्लैंड की खूबसूरत उड़ान का समय’. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा  के साथ निर्देशक विपुल शाह ने स्वर्ण मंदिर से इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में शूट किया जाएगा. निर्देशक ने इससे पहले पीटीआई से बातचीत में कहा कि पंजाब में काम करने का ये बिल्कुल सही समय है जब वहां का मौसम न अधिक गर्म है न ही ठंडा. ऐसे में फसलों का अच्छा दृश्य शूट किया जा सकेगा. बता दें कि इसी साल अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की एक और फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी रिलीज होनी है.

सलमान खान ने बताया कि आसान नहीं एक्टर होना, परेशानी में भी नहीं होता दुखी दिखने का हक

Pari New Poster Release: अनुष्का शर्मा ने दिखा दिया कैसे होगी उनकी फिल्म परी, डरावनेपन की सारी हदें पार

मलाइका अरोड़ा फिलहाल हैं सिंगल, रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब

https://www.youtube.com/watch?v=t0cKWULad7I

Tags

Advertisement