Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘संदीप’ अर्जुन कपूर और ‘पिंकी’ परिणीति चोपड़ा रेलवे स्टेशन से होने वाले है फरार,आखिर कहां जाने की है तैयारी

‘संदीप’ अर्जुन कपूर और ‘पिंकी’ परिणीति चोपड़ा रेलवे स्टेशन से होने वाले है फरार,आखिर कहां जाने की है तैयारी

बॉलीवुड के 'इश्कजादे' अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को रेलवे स्टेशन पर देखा गया. इसके बाद से ही अर्जुन और परिणीति के फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह दोनों स्टार स्टेशन में कर क्या रहे हैं. यशराज फिल्मस ने दोनों की एक नई फोटो शेयर की है जिसमें ये स्टार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी इस का पता नहीं लगा है कि अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा कौन से रेलवे स्टेशन पर अपनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग कर रहे है. फिलहाल फैंस तो बस उनकी इस फोटो देखकर ही खुश हो रहे है.

Advertisement
  • February 7, 2018 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म संदीप और पिंकी फरार की एक्सक्लूसिव फोटो सामने आई है. यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म में ट्रेन में बैठे परिणीति और अर्जुन लगता है पूरी तैयारी कर चुके है फरार होने की. अर्जुन का लुक देख कर लग रहा है जैसे वो किसी पर गुस्सा होकर बोल रहे है मुझसे पंगा मत लेना. वही परिणीति टकटकी लगाए अर्जुन को निहारी जा रही है. बता दें कि, फिल्म संदीप और पिंकी फरार से परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर 6 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे है.

इससे पहले दोनों फिल्म इश्कजादे में साथ दिखाई दिए थे. अर्जुन कपूर ने इस फिल्म से अपना फिल्मी करियर शूरू किया था. तो परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म ने बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई थी. दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो अपनी जान बचाने के लिए फरार हो जाते हैं. फिल्म के कुछ सीन शूट करने के लिए ‘संदीप और पिंकी फरार’ की पूरी टीम दिल्ली आई हुई है. उन लोगों ने ट्रेन में फिल्म के कुछ सीन शूट किए. 

बताया जा रहा है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करने के लिए दिबाकर को अलग से परमिशन लेनी पड़ी.  इससे पहले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नेपाल बॉर्डर के पास उत्तराखंड में फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग कर चुके हैं. फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ के अलावा ये जोड़ी ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में भी दिखेगी. दिबाकर बैनर्जी निर्देशित फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ 3 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल

परिणीति चोपड़ा ने फिर थामा एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का हाथ, प्राइवेट पार्टी में नजर आए साथ

Tags

Advertisement