Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में सलमान खान की जगह होगी अर्जुन कपूर की एंट्री !

फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में सलमान खान की जगह होगी अर्जुन कपूर की एंट्री !

अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी जल्द ही फिल्म नो एंट्री का सीक्वल में नजर आ सकते हैं. खबरें आ रही है कि फिल्म सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में होंगे. फिल्म का नया टाइटल नो एंट्री में एंट्री बताया जा रहा हैं. लेकिन अर्जुन कपूर और अनीस ने अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Arjun Kapoor and Anees Bazmee will work together in No Entry sequel !
  • April 19, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर जल्द ही नई फिल्म को लेकर एक साथ काम कर सकते हैं. अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी ने फिल्म मुबारका में साथ में काम किया था. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स भी मिला था. फिल्म में रियल लाइफ चाचा भतीजा की अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की रील लाइफ चाचा भतीजे की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

खबरों के अनुसार अनीस फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम नो एंट्री में एंट्री होगा. कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में होंगे. जब अनीस से इस बारें में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि अभी इस फिल्म पर कोई काम नही हो रहा है. मैं और अर्जुन जल्द ही किसी नए फिल्म पर काम कर सकते हैं.

अर्जुन कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म पानीपत की शूटिंग शुरू कर दी हैं. फिल्म के लिए अर्जुन काफी मेहनत कर रहे हैं. यह एक एपिक ड्रामा फिल्म में है. फिल्म में अर्जुन के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन मुख्य किरदार में हैं. फिल्म पानीपत की लड़ाई पर आधारित हैं. फिल्म में अर्जुन मराठा योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं. आशुतोष एपिक फिल्म को बनाने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले आशुतोष ने मोहनजोदड़ो फिल्म बनाई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य किरदार में थे. फिल्म मोहनजोदड़ो पर्दे पर उतना कमाल नही कर पाईं जितना  फिल्ममेकर्स को उम्मीद थी.

मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा, बेड पर कौन सी है उनकी पसंदीदा सेक्स पोजीशन

मुंबई के इस कपल ने शाहरुख खान पर लगाया उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप

Tags

Advertisement