Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान का गुस्सा हुआ शांत, एक बार फिर देंगे अरिजीत सिंह को अपनी फिल्मों में गाने का मौका !

सलमान खान का गुस्सा हुआ शांत, एक बार फिर देंगे अरिजीत सिंह को अपनी फिल्मों में गाने का मौका !

सलामान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच चल रही कोल्ड वॉर अब खत्म हो गई हैं. सलमान के करीबी सूत्र के मुताबिक, सलमान अरिजीत के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों में गाने के लिए अरिजीत से बात की है. अगर सब ठीक रहा तो अरिजीत सलमान की रेस 3 और भारत फिल्म में अपनी आवाज दे सकते हैं. या फिर आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि में फैंस को अरिजीत की आवाज सुनाई दे सकती हैं.

Advertisement
  • February 20, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान और अरिजित सिंह के बीच अनबन की कई खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा हैं कि इसी अनबन के चलते सलमान ने एक बार फिर अपनी फिल्म से अरिजित का गाया गाना निकाल दिया हैं. आपने सोचा था कि सलमान ने अरिजित के करियर को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन इन्हीं अटकलों के विपरीत, सलमान और अरिजित के बीच सबकुछ ठीक हैं. सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अरिजित सिंह के साथ हाथ मिला रहे हैं.

सलमान के एक करीबी सूत्र ने बताया, “सलमान अरिजीत के साथ काम करने के लिए बेहद त्सुक हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों में से एक के लिए उनसे पहले ही संपर्क कर लिया है. सलमान ने अरिजित पर अपनी फिल्मों के लिए ना गाने वाली खबरों के बारे में कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए.” ऐसे में उड़ रही अफवाह की सलमान ने फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क से भी सलमान ने अरिजित का गाना हटा दिया हैं इस पर अब कोई सच्चाई नहीं हैं. वैसे भी वेलकम टू न्यू यॉर्क सलमान की फिल्म नहीं है फिल्म में वह सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस में है, तो ऐसे में अरिजित का गाना कैसे फिल्म से हटा सकते हैं?

इन बेझिझक रिपोर्टों को पढ़ने के बाद सलमान खुद आश्चर्यचकित हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सलमान और अरिजीत के बीच अतीत में कोई समस्या नहीं थी. बता दें अरिजित ने 2013 में एक अवॉर्ड सेरेमनी में सलमान का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद दोनों ने किसी भी प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया. लेकिन अब लगता है, दोनों ने एक दूसरें की गलती को भूला के वापस साथ काम करने का मन बना लिया हैं. अब देखना होगा अरिजीत सलमान की आने वाली किस फिल्मों के लिए अपनी आवाज देते हैं.

रेस 3 के सेट से सामने आया सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का बनाया ये पोर्ट्रेट, क्या आपने देखा

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने दिखाया सिंगर अरिजीत सिंह को दूसरी बार अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता, जानिए क्यों

सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह ने दिखाई दिलेरी, रेस 3 के सेट पर टाइगर के बच्चे को पिलाया दूध

Tags

Advertisement