Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह को आया गुस्सा करने लगे गाली गलौच, वीडियो वायरल

कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह को आया गुस्सा करने लगे गाली गलौच, वीडियो वायरल

कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह को गुस्सा आ गया. जो लोग अरिजीत को करीब से जानते होंगे वो इस बात से जरूर चौंक भी गए होंगे की अरिजीत को भी गुस्सा आता है. दरअसल एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, इसी दौरान माईक पर गाना गा रहे अरिजीत की आवाज में ग्लिच आने लगा , गुस्से में आए अरिजीत ने माईक सही करने के लिए गाली दे दी और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

Advertisement
Arijit singh abusing during a concert
  • January 19, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अरिजीत सिंह के गानों और उनकी आवाज की लाखों करोड़ों दीवाने हैं. सभी तरह से गानों में वो अपनी आवाज से जादू बिखेर देते हैं. बेहद शांत और शालीन रहने वाले इस सिंगर को एक कॉन्सर्ट के दौरान गुस्सा आ गया. जो अरिजीत को करीब से जानते होंगे वो इस बात से जरूर चौंक भी गए होंगे की अरिजीत को भी गुस्सा आता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने गुस्सा क्यों और कहां आया.

दरअसल एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे इसी दौरान माईक पर गाना गा रहे अरिजीत की आवाज में ग्लिच आने लगा गुस्से में आए अरिजीत ने माईक सही करने के लिए गाली दे दी और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. हालांकि इस अरिजीत के इस वीडियो को देखने के बाद उनके कुछ फैंस की प्रतिक्रिया आई है कि कोई सिंगर अगर परफॉर्मेंस कर रहा है और उसकी आवाज उसके फैंस तक सही से न पहुंचे तो गुस्सा आना लाजमी है. खैर हमारी भी कुछ यही राय है कि पब्लिक प्लेस पर अरिजीत थोड़ा संभाल कर क्योंकि आपकी एक एक गतिविधि पर कैमरे की पैनी नजर होती है.  

https://www.youtube.com/watch?v=wkTrT3n-e88

सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग, भूमि पेडनेकर के साथ करेंगे रोमांस

दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह की छूटी हंसी तो फैंस ने कहा बकवास

Tags

Advertisement