Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कूड़े फेंकने वाले अरहान सिंह ने अनुष्का शर्मा को लताड़ा- मैंने जो कूड़ा फेंका, वह आपके मुंह की गंदगी से कम था

कूड़े फेंकने वाले अरहान सिंह ने अनुष्का शर्मा को लताड़ा- मैंने जो कूड़ा फेंका, वह आपके मुंह की गंदगी से कम था

शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एक लग्जरी कार वाले शख्स को कूड़ा फेंकने पर लताड़ लगा रही थीं. इस घटना का वीडियो बनाकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस पर कचरा फैलाने वाले शख्स अरहान सिंह ने भी पलटवार करते हुए अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि उनके मुंह से बोली गई गंदगी से तो कम ही गंदगी की थी मैंने.

Advertisement
Anushka Sharma scolding on awareness, garbage
  • June 17, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हाल में ही अनुष्का शर्मा के द्वारा एक कार में बैठे शख्स को कूड़ा फेंकने की वजह से लताड़ा था. जिसके बाद अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के बाद इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ता ही जा रहा है, एक बार फिर इस मामले को तूल देते हुए उसी कूड़ा फेंकने वाले शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट कर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को झाड़ा.

लग्जरी कार में सफर करने वाले शख्स अरहास सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा की गई गंदगी उनके बोले गए शब्दों से तो कम ही थी. मुझे उन्होंने स्वच्छता का भाषण दे दिया लेकिन वो भाषण देते हुए भूल गई कि मेरे द्वारा गलती से फैंकी गई बोतल अनुष्का के मुंह से निकली गंदगी से कम ही थी.

फेसबुक पर शेयर इस पोस्ट पर अरहान ने अनुष्का के साथ ही उनके पति विराट कोहली को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि अनुष्का के द्वारा बोले गए गंदे शब्दों के बाद उनके पति विराट ने इसे शूट कर ऑनलाइन भी डाला. उन्होंने अनुष्का-विराट पर आरोप लगाया कि दोनों ने फायदा लेने के लिए ये सब किया. गौरतलब है कि शनिवार को विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि इन लोगों का दिमाग कहा चला गया, ये लोग महंगी गाड़ियों में घुमते हैं लेकिन देश की स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते.

https://www.instagram.com/p/BkFZHATAQkA/?taken-by=virat.kohli

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी ने पूरा कर उड़ाए अच्छे अच्छों के होश, दे डाली कुमारस्वामी को चुनौती

Manju Trailer: रणबीर कपूर की संजू का उड़ा मजाक, मंजू का ट्रेलर देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Tags

Advertisement