मुंबई: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने पिछले 4 सालों में तीसरी बार बेस्ट फीफा मेल खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है, और उन्होंने इस मुकाबले में नॉर्वेजियन स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को पीछे छोड़ दिया, तो वहीं महिलाओं में ऐताना बोनमती ने ये पुरस्कार अपने नाम किया है. बता दें कि सितारों से सजे एक कार्यक्रम में स्पेनिश स्ट्राइकर ऐताना बोनामती को सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरस्कारों में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर नॉमिनेट किया गया है. दरअसल मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने 2023 कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन ने चौथी बार कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. दरअसल गार्डियोला ने इंटर मिलान के सिमोन इंज़ागी और नेपोली के लुसियानो स्पैलेटी को हराकर ये सम्मान जीता, और मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर एडरसन ने बेस्ट मेल गोलकीपर का अवार्ड जीता है.
विजेता – लियोनेल मेसी (48 अंक)
उपविजेता – एर्लिंग हालैंड (48 अंक)
तीसरा स्थान – किलियन एमबाप्पे (35 अंक)
विजेता – ऐटाना बोनमती (52 अंक)
उपविजेता – लिंडा कैसेडो (40 अंक)
तीसरा स्थान – जेनी हर्मोसो (36 अंक)
विजेता – एडरसन (23 अंक)
उपविजेता – थिबाउट कोर्टोइस (20 अंक)
तीसरा स्थान – यासीन बौनौ (16 अंक)
विजेता – मैरी अर्प्स (28 अंक)
उपविजेता – कैटालिना कोल (14 अंक)
तीसरा स्थान – मैकेंज़ी अर्नोल्ड (12 अंक)
विजेता – पेप गार्डियोला (28 अंक)
उपविजेता – लुसियानो स्पैलेटी (18 अंक)
तीसरा स्थान – सिमोन इंजाघी (11 अंक)
विजेता – सरीना विगमैन (28 अंक)
उपविजेता – एम्मा हेस (18 अंक)
तीसरा स्थान – जोनाटन गिराल्डेज़ (14 अंक)
फीफा फेयर प्ले अवार्ड – ब्राजील की राष्ट्रीय टीम
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…