Fifa Awards 2023: लियोनेल मेसी को साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड, जानें इस सूची में किसका नाम है शामिल

मुंबई: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने पिछले 4 सालों में तीसरी बार बेस्ट फीफा मेल खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है, और उन्होंने इस मुकाबले में नॉर्वेजियन स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को पीछे छोड़ दिया, तो वहीं महिलाओं में ऐताना बोनमती ने ये पुरस्कार अपने नाम किया है. बता दें कि सितारों से सजे एक कार्यक्रम […]

Advertisement
Fifa Awards 2023: लियोनेल मेसी को साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड, जानें इस सूची में किसका नाम है शामिल

Shiwani Mishra

  • January 16, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने पिछले 4 सालों में तीसरी बार बेस्ट फीफा मेल खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है, और उन्होंने इस मुकाबले में नॉर्वेजियन स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को पीछे छोड़ दिया, तो वहीं महिलाओं में ऐताना बोनमती ने ये पुरस्कार अपने नाम किया है. बता दें कि सितारों से सजे एक कार्यक्रम में स्पेनिश स्ट्राइकर ऐताना बोनामती को सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरस्कारों में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर नॉमिनेट किया गया है. दरअसल मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने 2023 कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, जबकि इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन ने चौथी बार कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. दरअसल गार्डियोला ने इंटर मिलान के सिमोन इंज़ागी और नेपोली के लुसियानो स्पैलेटी को हराकर ये सम्मान जीता, और मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर एडरसन ने बेस्ट मेल गोलकीपर का अवार्ड जीता है.FIFA Awards 2023 Live Streaming - FIFA Awards 2023 Live Streaming: लियोनेल  मेसी और किलियन एम्बाप्पे में 'जंग,' TV और Mobile पर ऐसे देखें पुरस्कार  समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग ...

बेस्ट फीफा अवार्ड 2023: अंकों के साथ पूरी लिस्ट

बेस्ट फीफा मेल खिलाड़ी

विजेता – लियोनेल मेसी (48 अंक)
उपविजेता – एर्लिंग हालैंड (48 अंक)
तीसरा स्थान – किलियन एमबाप्पे (35 अंक)

फीफा की बेस्ट फीमेल खिलाड़ी

विजेता – ऐटाना बोनमती (52 अंक)
उपविजेता – लिंडा कैसेडो (40 अंक)
तीसरा स्थान – जेनी हर्मोसो (36 अंक)

बेस्ट फीफा मेल गोलकीपर

विजेता – एडरसन (23 अंक)
उपविजेता – थिबाउट कोर्टोइस (20 अंक)
तीसरा स्थान – यासीन बौनौ (16 अंक)

बेस्ट फीफा फेमेल गोलकीपर

विजेता – मैरी अर्प्स (28 अंक)
उपविजेता – कैटालिना कोल (14 अंक)
तीसरा स्थान – मैकेंज़ी अर्नोल्ड (12 अंक)

बेस्ट फीफा मेल कोच

विजेता – पेप गार्डियोला (28 अंक)
उपविजेता – लुसियानो स्पैलेटी (18 अंक)
तीसरा स्थान – सिमोन इंजाघी (11 अंक)

बेस्ट फीफा फीमेल कोच

विजेता – सरीना विगमैन (28 अंक)
उपविजेता – एम्मा हेस (18 अंक)
तीसरा स्थान – जोनाटन गिराल्डेज़ (14 अंक)

फीफा पुस्कस अवार्ड गुइलहर्मे माद्रुगा

फीफा फेयर प्ले अवार्ड – ब्राजील की राष्ट्रीय टीम

Advertisement