September 30, 2024
मैं मर रही हूं… ऐसा क्यों बोलीं Archna Puran Singh?

मैं मर रही हूं… ऐसा क्यों बोलीं Archna Puran Singh?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : September 27, 2022, 5:45 pm IST

नई दिल्ली : टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया जितनी अच्छी दिखाई देती है उतनी है नहीं. ऐसा कई बार हुआ है कि जब सिनेमा या एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुड़े लोगों ने अपने संघर्ष की कहानी बयां की हैं. अब कपिल शर्मा शो से ख़ास पॉपुलैरिटी पाने वाली अर्चना पूरन सिंह भी अपनी कहानी बता रही हैं.

अर्चना को नहीं मिला काम

अर्चना पूरन सिंह को आज घर-घर में जाना जाता है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्में और सीरियल्स किये हैं लेकिन उन्हें असल पहचान तो बतौर कॉमेडी शो जज के तौर पर ही मिली. द कपिल शर्मा शो से उन्हें आज देश के कोने-कोने में पहचान मिली है. लेकिन अर्चना पूरन सिंह को ऐसा लगता है कि उन्हें अधिक मौके नहीं मिले. वो और अधिक कुछ करना चाहती हैं. दरअसल हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने अपने दिल का दर्द बयां किया। वह बताती हैं,- इंडस्ट्री में उनकी एक सॉलिड छाप बन गई है. कई लोग ये सोचते हैं कि ‘कुछ कुछ होता है’ की मिस ब्रगेंजा के बाद मुझे कौन सा रोल ऑफर करना चाहिए. ‘कुछ कुछ होता है’ ने 25 साल बाद भी मेरी छवि पर गहरी छाप छोड़ी है.

कॉमेडी को बताया अपने लिए मृत्यु

अर्चना ने आगे बताया- कई लोगों को मुझपर सिर्फ कॉमेडी रोल्स ठीक लगते हैं. लेकिन बतौर अभिनेत्री मैं वंचित और ठगा हुआ महसूस करती हूं. मैं अपने जीवन में अच्छे किरदार के लिए तरसती ही रह गई. लोग कहते थे कि आपको एक जैसे रोल मिलते हैं, तो आप खुश होंगी. क्योंकि लोग आपको अधिक देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होना मुझे किसी एक्टर की मौत जैसा लगता है क्योंकि बतौर आर्टिस्ट मैं परफॉर्म करने के लिए मर रही हूं. वह आगे कहती हैं, मेरी अलग साइड भी है जो सीरियस है. कॉमेडी के अलावा मैं लोगों को रुला भी सकती हूं और खुद रो भी सकती हूं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन