नई दिल्ली : कपिल शर्मा के शो पर कुछ ना कुछ नया देखने को जरूर मिलता है. हाल ही में सोनीटीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस बार शो में सर्कस फिल्म की टीम मेहमान बनकर आने वाली है. प्रोमो काफी मजेदार है जिसमें पूरी टीम शो में मस्ती मजाक करती दिखाई दे रही है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी इस दौरान शो में बतौर मेहमान पहुंचे. इसी बीच शो की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर उनका ही मजाक बन गया.
दरअसल परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने बीच शो में डायरेक्टर रोहित शेट्टी से उन्हें अपनी फिल्म में काम देने के लिए कहा. अर्चना रोहित से उन्हें फिल्मों में कास्ट ना करने की शिकायत करती नज़र आ रही थीं. जहां अर्चना कहती हैं- तुमने मुझे बोल बच्चन मूवी के बाद कास्ट करना बंद कर दिया. इसके जवाब में रोहित कहते हैं- रणवीर की माँ के लिए हमने आपका ही नाम सोचा था जिसपर बीच में कपिल कूद पड़ते हैं. कपिल कहते हैं- अरे वो हीरोइन सोच रही हैं. ये सुनने के बाद ऑडियंस और सभी मेहमान ठहाके लगाने लगते हैं. इसके बाद रणवीर सिंह अर्चना के कपड़ों पर कमेंट करते हैं. अभिनेता कहते हैं- कपड़े भी मेरे पहने हैं. इसके साथ हंसी के ठहाके और भी बढ़ जाते हैं.
अवतार 2 भारत में 16 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आंकड़ों की मानें तो अब तक फिल्म की 40 करोड़ की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है. ऐसे में फिल्म को लेकर कलेक्शन पहले से ही जबरदस्त होने के आसार हैं. अलग-अलग भाषाओं में तेजी से बुकिंग की जा रही है.
जितने भी देशों में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई है जबरदस्त रिव्यु देखने को मिल रहे हैं. गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन में भी फिल्म का नाम शामिल हो चुका है. जाहिर है ऐसे में सर्कस पर प्रेशर बढ़ जाता है. अगले हफ्ते रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस रिलीज़ होने जा रहे है. इस फिल्म को लेकर भी काफी हाइप बना हुआ है लेकिन अवतार की तुलना में ये हाइप समुंद्र के सामने नहर समान है. ऐसे में ‘सर्कस’ के सामने ‘अवतार 2’ बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…