नई दिल्ली : जब भी आप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की बात करते होंगे तब आपको कपिल के अलावा जो चेहरा नज़र आता होगा वह अर्चना पूरन सिंह का है. उनके ठहाके कपिल शर्मा के शो के लिए ट्रीट है. लेकिन अक्सर सिद्धू की वापसी की बात कहकर अर्चना की गद्दी पर खतरे की बात कही जाती है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. जहां ये नाम किसी हास्य कलाकार का नहीं बल्कि बी टाउन की मशहूर अभिनेत्री का है.
दरअसल ये नाम है काजोल का जो हाल ही में अपनी फिल्म की प्रोमोशंस के लिए कपिल के शो पर आई थीं. बता दें, इन दिनों काजोल अपनी फिल्म सलाम वैंकी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस दौरान जब काजोल कपिल के शो में आईं तो शो की लाफ्टर क्वीन अर्चना ने एक ऐसी बात कह दी जिससे चर्चा होने लगी. मालूम हो अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो में रिप्लेस किया था. लेकिन अब उन्होंने डर जताया है कि बॉलीवुड की बबली और टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल शो में उनकी कुर्सी ले सकती हैं.
शो में जब काजोल पहुंची तो कपिल के एपिक जवाबों से उनकी हंसी नहीं रुक रही थी. इस दौरान उनकी हंसी को देख कर ही अर्चना पूरन सिंह ने ये बात कह डाली. अर्चना के शब्दों में- अगर कोई मेरी कुर्सी ले सकता है, तो वो काजोल के सिवा कोई और नहीं हो सकता. इस दौरान काजोल भी बताती हैं कि कैसे वह नॉनस्टॉप 3 घंटों तक हंस सकती हैं.
काफी लंबे समय बाद काजोल बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. फिल्म सलाम वेंकी में उनके साथ विशाल जेठवा होंगे. इस फिल्म की कहानी दिव्यांग बेटे पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान का भी एक अहम रोल है. जहां काजोल और आमिर के फैंस दोनों को करीब एक दशक बाद साथ देख पाएंगे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…