• होम
  • मनोरंजन
  • अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, फराह खान की प्रतिक्रिया ने मचाया बवाल

अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, फराह खान की प्रतिक्रिया ने मचाया बवाल

बिग बॉस की फेमस अर्चना गौतम आये दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अभी फ़िलहाल वो शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की वजह से चर्चे में हैं। बीते कुछ दिन पहले उन्होंने निक्की तंबोली के साथ मिलकर कुकिंग की थी और उनकी डिश टॉप पर रही थी। टॉप डिश होने के कारण वो पूरे हफ्ते के लिए सुरक्षित थीं।

Archana Gautam's breakup
inkhbar News
  • February 23, 2025 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बिग बॉस की फेमस अर्चना गौतम आये दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अभी फ़िलहाल वो शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की वजह से चर्चे में हैं। बीते कुछ दिन पहले उन्होंने निक्की तंबोली के साथ मिलकर कुकिंग की थी और उनकी डिश टॉप पर रही थी। टॉप डिश होने के कारण वो पूरे हफ्ते के लिए सुरक्षित थीं। हाल ही में अर्चना एक एपिसोड में फिर से शामिल हुई। बता दें कि अर्चना एक एपिसोड में लेट पहुंची थी, तो फराह ने पूछा कि- आपके लेट आने की वजह क्या है, तो अर्चना गौतम ने अपने ब्रेकअप के बारे में बताया।

अर्चना गौतम का भावुक पल

अर्चना गौतम अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए काफी भावुक हो गईं। इतना ही नहीं वह शो में फूट फूटकर रोने लगीं। रोते रोते उन्होंने बताया की उनकी अपने बॉयफ्रेंड से अब पहले जैसी बात नहीं हो पाती। अर्चना गौतम ने कहा कि- न ही अब मिल पाती हूँ। अर्चना की ब्रेकअप की कहानी सुनकर फराह ने कहा ऐसे इंसान को तो नरक में जाना चाहिए। जो आपकी थकान ,करियर के बारे में समझ न पा रहा हो। फराह खान की सलाह पर अर्चना ने कहा की मैम आपको समझने में ग़लतफ़हमी हुई है। मैं आपको समझा नहीं पा रही हूँ। फिर फराह ने कहा मैं इन सब चीजों से पहले ही गुजर चुकी हूं। अगर आज मैंने बॉयफ्रेंड से ज्यादा करियर को अहमियत नहीं दिया होता, तो आज मैं यहां खड़ी नहीं होती।

रणबीर बरार की सलाह

रणवीर बरार ने भी अर्चना को समझते हुए कहा कि-जिसको जो मिलना होता है न वो उसको मिल जाता है अर्चना। आप ये याद रखना सुख दुःख तो जीवन के साथी है लेकिन कभी भी ख़ुशी आये तो ज्यादा खुश मत होना। गम के समय भी ज्यादा निराश मत होना। अगर किस्मत में मिलना होगा तो मिल जाएंगा। अगर नहीं लिखा होगा तो नहीं मिलेगा।

Also Read…

होली मनाओगे तो हिंदुओं की लाशें बिछा देंगे…बरेली में त्योहार मनाने पर मुस्लिमों ने किया जानलेवा हमला, कई के साथ की मारपीट