मुंबई: बिग बॉस-16 में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी मंडली। खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली टूट गई है। अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टेन के बीच दरार आ गई है। अब्दू ने कहा कि “मीडिया में एमसी स्टेन उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं।” दोनों के बीच अब दोस्ती नहीं रही है ये तो साफ है, इसे लेकर बिग बॉस की सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट उर्फ़ अर्चना गौतम का रिएक्शन सामने आया है।
हाल ही में अर्चना गौतम को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वो ब्लैक ड्रेस पहने हुए स्टाइलिश लुक में नजर आई। इसी बीच अर्चना ने पैपराजी से बातचीत भी की। जब अर्चना से पैपराजी ने एमसी स्टैन और अब्दू के लड़ाई को लेकर सवाल किए तो इस पर अभिनेत्री ने कहा – “भैया जब दूध में नींबू डालोगे तो.. उसका दही तो बनेगा ही। इससे अच्छी तो बिग बॉस में हमारी दोस्ती थी.. जो आगे जाकर भी ऐसी ही रहने वाली है।”
इसे लेकर अर्चना ने आगे कहा मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी ने अब्दू का बहुत ज्यादा फायदा उठाया था। मैं नहीं जानती उसे ये पता है या नहीं। लेकिन मुझे तो ऐसा ही लगता है। हालांकि मेरा कहना ये है कि आपसी सलाह करके उन्हें दोस्ती कायम रखनी चाहिए।’
बिग बॉस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन , शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दर्शक मंडली की दोस्ती की मिसाल देते थे। लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद लगता है कि जैसे उनकी दोस्ती भी खत्म हो गई है। दरअसल, एक वीडियो में अब्दू ने रैपर के बारे में कहा कि एमसी स्टेन ने मीडिया में कहा कि अब्दू उन्हें उनके नए सॉन्ग ‘प्यार’ पर रील बनाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। वहीं अब्दू का कहना है कि उन्होंने एमसी से ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। इससे तो साफ है कि अब्दू और एमसी स्टेन के बीच तनाव की स्थिति है।
बिग बॉस के दौरान अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और साजिद खान की दोस्ती ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। लेकिन अब एमसी और अब्दू की लड़ाई ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि अब्दू के आरोपों और सिंगर संग लड़ाई पर एमसी स्टेन कब कुछ बोलेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…