Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz khan Show Quick Heel Pinch: आखिर क्यों करण जौहर नहीं करते किसी के साथ अपना फोन शेयर, अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में किया खुलासा

Arbaaz khan Show Quick Heel Pinch: आखिर क्यों करण जौहर नहीं करते किसी के साथ अपना फोन शेयर, अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में किया खुलासा

Arbaaz khan Show Quick Heel Pinch: करण जौहर ने अरबाज खान के शो क्विंक हील में बताया कि वह अपना फोन किसी को भी इसलिए नहीं दिखाते क्योंकि उनके मोबाइल में बहुत कुछ हेपनिंग होता है. इसके अलावा करण ने कई बातों का खुलासा किया है. बताते चले की करण अपने शो कॉफी विद करण में सभी फिल्मों सितारों को इनवाइट करके प्रश्न पूछते हैं , लेकिन इस बार वह अरबाज के शो में इनवाइट थे.

Advertisement
karan johar in Arbaaz khan Quick heel pinch show
  • March 16, 2019 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में फिल्मी सितारों को इनवाइट कर प्रश्न पूछते हैं, लेकिन इस बार वह अरबाज खान के शो क्विंक हील पिंच में इनवाइट किए गए. इस दौरान अरबाज ने उनसे कई प्रश्न पूछेे. इस शो के दौरान करण ने बताया कि वह अपना मोबाइल किसी को भी इसलिए नहीं दिखाते क्योंकि उनके मोबाइल में बहुत कुछ होता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर को ही उनके फोन का पासवर्ड पता है और वही उनका मोबाइल देख सकते हैं.

करण जौहर इसके साथ ही कहा कि वह हर सुबह गालियां देने के साथ ही उठते हैं और उन्हें ऐसा करना बहुत पसंद हैं. वही अपने जुड़वा बच्चोॆ यश और रुही के लिए कहा कि वह ऊन दोनों के लिए काफी संवेदनशील है. बताते चले की अरबाज खान के शो में कई फिल्मी हस्तियां आ चुकी हैं. इनके पहले एपिसोड में करीना कपूर ने हिस्सा लिया था. अब जल्द ही इस शो के अगले एपिसोड में आपको कपिल शर्मा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सनी लियोनी जैसे स्टार्स दिख सकते हैं.

करण जौहर ने बॉलीवुड में कई फिल्मों का निर्देशन किया है. हाल ही में इनकी फिल्म कलंक का टीजर और लुक जारी हुआ है. इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त जैसे स्टार्स नजर आएंगे. यह फिल्म इसी साल में रिलीज होगी. इस फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बेसब्री लसे इंतजार कर रहे हैं.

IPL Most Wicket Records: कौन कहता है उम्र खेल में रुकावट डालती है, देखें आईपीएल में लसिथ मलिंगा, अमित मिश्रा और पीयूष चावला के ये धांसू रिकॉर्ड

Kalank Poster: करण जौहर ने कलंक से बेगम बहार माधुरी दीक्षित का एक और खूबसूरत लुक किया शेयर

Tags

Advertisement