बॉलीवुड डेस्क, मुंबई बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शादी के 19 साल बाद 2017 में एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं. इसके काफी लंबे समय बाद अब जाके अरबाज खान ने अपनी मलाइका की लाइफ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. हमने कई साल एक दूसरे के साथ बिताए हैं, कई सारी यादें हैं हमारी. उन सबके बीच सबसे अच्छी बात यह है कि हमारा एक बेटा है अरहान खान, जो आद भी हमे एक दूसरे से कही न कही जोड़े है.
अरबाज खान ने आगे कहा कि हमारे बेटे के होने से आज भी हमारे बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान है. वहीं तलाक की वजह के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था जिसकी वजह से हम अलग हुए, तो इसका ये मतलब नहीं बनता की हम एक दूसरे से नफरत करने लगें. हम मैच्योर हैं. हम इससे और इससे जुड़ी हर बात को रिस्पेक्ट के साथ डील कर रहे हैं.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं और दोनों ही अलग-अलग लोगों को डेट भी कर रहे हैं, जिसे लेकर हमेशा ही काफी कुछ कहा जाता रहा है. हालांकि तलाक के बाद अरबाज खान ये भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वे एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमेशा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा मलाइका के परिवार के साथ भी अच्छा तालमेल है, लेकिन हम प्यार से एक ही छत के नीचे नहीं रह सकते. इसलिए हमने अपनी जिंदगी अलग-अलग जीने का फैसला लिया.
बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में लव मैरिज की थी. साल 2002 में मलाइका ने अरहान को जन्म दिया. इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं दोनों की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो, मलाइका अरोड़ा इस समय बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हाल ही में कुछ समय पहले दोनों ने अपने इस रिश्तों को ऑफिशियली एक्सेप्ट भी किया है. वहीं दूसरी और अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने भी अपने रिश्तों को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया है.
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…