Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz Khan On Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने कहा- हमारा बेटा आज भी हमें जोड़े हुए है

Arbaaz Khan On Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने कहा- हमारा बेटा आज भी हमें जोड़े हुए है

Arbaaz Khan On Malaika Arora: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद साल 2017 में तलाक लिया था. अलग होने के काफी लंबे वक्त बाद अरबाज खान ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि हमने बहुत साल एक साथ बिताए हैं और हमारी कई सारी यादें हैं और उन सब में सबसे अच्छी बात यह है कि हमारा एक बड़ा है अरहान खान जो हमें आज भी जोड़े हुए है.

Advertisement
Arbaaz Khan Malaika Arora Son Arhaan Khan
  • July 20, 2019 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शादी के 19 साल बाद 2017 में एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं. इसके काफी लंबे समय बाद अब जाके अरबाज खान ने अपनी मलाइका की लाइफ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. हमने कई साल एक दूसरे के साथ बिताए हैं, कई सारी यादें हैं हमारी. उन सबके बीच सबसे अच्छी बात यह है कि हमारा एक बेटा है अरहान खान, जो आद भी हमे एक दूसरे से कही न कही जोड़े है.

अरबाज खान ने आगे कहा कि हमारे बेटे के होने से आज भी हमारे बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान है. वहीं तलाक की वजह के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था जिसकी वजह से हम अलग हुए, तो इसका ये मतलब नहीं बनता की हम एक दूसरे से नफरत करने लगें. हम मैच्योर हैं. हम इससे और इससे जुड़ी हर बात को रिस्पेक्ट के साथ डील कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BAW2uRQRzai/

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं और दोनों ही अलग-अलग लोगों को डेट भी कर रहे हैं, जिसे लेकर हमेशा ही काफी कुछ कहा जाता रहा है. हालांकि तलाक के बाद अरबाज खान ये भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वे एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमेशा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा मलाइका के परिवार के साथ भी अच्छा तालमेल है, लेकिन हम प्यार से एक ही छत के नीचे नहीं रह सकते. इसलिए हमने अपनी जिंदगी अलग-अलग जीने का फैसला लिया.

https://www.instagram.com/p/BIr_3mjBSCu/

बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में लव मैरिज की थी. साल 2002 में मलाइका ने अरहान को जन्म दिया. इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं दोनों की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो, मलाइका अरोड़ा इस समय बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हाल ही में कुछ समय पहले दोनों ने अपने इस रिश्तों को ऑफिशियली एक्सेप्ट भी किया है. वहीं दूसरी और अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने भी अपने रिश्तों को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/BzLhmO-BuLJ/

https://www.instagram.com/p/BxvFst_gqln/?utm_source=ig_embed

Ananya Pandey On Alia Bhatt: पति पत्नी और वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस वजह से आलिया भट्ट को मानती हैं अपना रोल मॉडल

Arjun Rampal Gabriella Demetriades Baby Boy Photo: गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने शेयर की अपने बच्चे की पहली फोटो, अर्जुन रामपाल गोद में लिए आए नजर

Tags

Advertisement