Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा से तलाक के एक साल बाद बोले अरबाज खान- 21 साल की शादी बचाने की कोशिश

Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: मलाइका अरोड़ा से तलाक के एक साल बाद बोले अरबाज खान- 21 साल की शादी बचाने की कोशिश

Malaika Arora Divorce: एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक को एक साल हो चुके हैं और अरबाज ने अब जाकर इसपर कुछ खुलासा किया है. अरबाज ने कहा है कि उन्होंने अपने और मलाइका के रिश्ते को 21 सालों तक बचाए रखा, लेकिन वो इसको आगे तक बचाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए.

Advertisement
malaika arora and arbaaz khan
  • October 31, 2018 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका ने सालों के रिश्ते को 2017 में तलाक के साथ खत्म कर दिया था. तलाक को लेकर तब किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया था लेकिन अब अरबाज ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्होंने अपने और मलाइका के रिश्ते को 21 सालों तक बचाए रखा, लेकिन वो इसको आगे तक बचाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए. अरबाज ने ये खुलासा जूम टीवी के साथ बातचीत में किया. हालांकि अरबाज 2 नवंबर को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘जैक एंड दिल’ के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे थे. 

अरबाज ने हंसते हंसते कहा कि आम तौर पर लोग अपनी जिंदगी और करियर को बेहतर बनाने के लिए कई समझौत करते हैं और शादी में भी ऐसा ही होता है. एक अच्छे कपल बनने के लिए दो लोग कई एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज करते हैं. चाहे वो खुश हो या ना हों. सबको एक अच्छी पत्नी की चाहत होती है और मैं खुश हूं लेकिन मैं रिश्ते को और अधिक नहीं बचा सका.

बता दें कि अब मलाइका और अरबाज दोनों ही अपने जीवन में काफी आगे बढ़ चुके हैं. अरबाज़ खान इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं जबकि मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है और वे जल्द शादी भी कर सकते हैं.

Malaika Arora Hot Photo: रेड ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का सेक्सी, हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल

Ranveer Singh and Sara Ali Khan Simmba Photo: ब्लैक ड्रेस में सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ दिखीं क्लब में, फोटो वायरल

Tags

Advertisement