बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अरबाज खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग खत्म की हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद अब अरबाज खान जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका मोशन पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है. इस मोशन पोस्टर पहले बर्फ दिखाए गई है जिस पर खुद पर खुद पैरों के निशान बनते जा रहे हैं. इसके बाद एक आदमी नजर आता है जिसके हाथ में चाकू है और उस चाकू से खुन टपक रहा है, जिससे लिखा हुआ आता है मैं जरूर आऊंगा.
जी हां, इस आने वाली फिल्म का नाम है मैं जरूर आऊंगा. इस पोस्टर को देख कर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस मोशन पोस्टर वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. साथ ही दर्शक इस पर लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर अभी से काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. वो कमेंट्स कर इस फिल्म के बारे में और जानकारी चाहते हैं.
शेयर किए गए इस पोस्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में अरबाज खान के अलावा कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस ऐंद्रिता रे और विकास वर्मा नजर आएंगे. ऐंद्रिता रे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रकांत सिंह करेंगे. साथ ही बताया गया है कि ये फिल्म अगले महीने 27 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं. बाकी फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी हो सकता है कि धीरे-धीरे इस फिल्म के बाकी पोस्ट और टीजर भी जारी किए जाएं.
फिलहाल अरबाज खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग को लेकर थोड़े व्यस्त है. इस फिल्म में अरबाज खाने के साथ सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप, माही गिल, महेश मांजरेकर और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में मौनी रॉय भी एक आइटम सॉन्ग में सलमान के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आएंगी.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…