Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arbaaz Khan Movie Main Zaroor Aaunga Motion Poster: अरबाज खान-ऐन्द्रिता रे की हॉरर फिल्म मैं जरूर आऊंगा का मोशन पोस्टर देख सहम जाएंगे आप

Arbaaz Khan Movie Main Zaroor Aaunga Motion Poster: अरबाज खान-ऐन्द्रिता रे की हॉरर फिल्म मैं जरूर आऊंगा का मोशन पोस्टर देख सहम जाएंगे आप

Arbaaz Khan Movie Main Zaroor Aaunga Motion Poster: फिल्म की दबंग 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद अब अरबाज खान जल्द ही एक नई कहानी के साथ लौटने वाले हैं. जी हां, हाल ही में अरबाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म मैं जरूर आऊंगा का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक हॉरर फिल्म हो सकती है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन चंद्रकांत सिंह कर रहे हैं.

Advertisement
Arbaaz Khan Movie Main Zaroor Aaunga Motion Poster
  • August 27, 2019 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अरबाज खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग खत्म की हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद अब अरबाज खान जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका मोशन पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है. इस मोशन पोस्टर पहले बर्फ दिखाए गई है जिस पर खुद पर खुद पैरों के निशान बनते जा रहे हैं. इसके बाद एक आदमी नजर आता है जिसके हाथ में चाकू है और उस चाकू से खुन टपक रहा है, जिससे लिखा हुआ आता है मैं जरूर आऊंगा.

जी हां, इस आने वाली फिल्म का नाम है मैं जरूर आऊंगा. इस पोस्टर को देख कर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस मोशन पोस्टर वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. साथ ही दर्शक इस पर लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर अभी से काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. वो कमेंट्स कर इस फिल्म के बारे में और जानकारी चाहते हैं.

https://www.instagram.com/p/B1qOAAaBEpH/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR2YMfbvKpALPZNeFNtyQIilf6aSMxOJtbFfNmQfaQ1RTU95Um2fsNUlYEU

शेयर किए गए इस पोस्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में अरबाज खान के अलावा कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस ऐंद्रिता रे और विकास वर्मा नजर आएंगे. ऐंद्रिता रे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रकांत सिंह करेंगे. साथ ही बताया गया है कि ये फिल्म अगले महीने 27 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं. बाकी फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी हो सकता है कि धीरे-धीरे इस फिल्म के बाकी पोस्ट और टीजर भी जारी किए जाएं.

https://www.instagram.com/p/Bz5DsWxBdOJ/

फिलहाल अरबाज खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग को लेकर थोड़े व्यस्त है. इस फिल्म में अरबाज खाने के साथ सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप, माही गिल, महेश मांजरेकर और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में मौनी रॉय भी एक आइटम सॉन्ग में सलमान के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आएंगी.

https://youtu.be/nCDU1FHg21A

Sushant Singh Rajput On Wedding With Rhea Chakraborty: गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ शादी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ी चुप्पी

Anushka Sharma Virat Kohli Video: विराट कोहली और टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग यॉट पर कुछ यूं एंजॉय करती दिखीं अनुष्का शर्मा, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement