Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अरबाज खान ने किया साफ, दबंग-3 में चुलबुल पांडे की रज्जो कोई और नहीं सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी

अरबाज खान ने किया साफ, दबंग-3 में चुलबुल पांडे की रज्जो कोई और नहीं सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी

Dabangg 3: अरबाज खान ने साफ किया कि कौन होगी दबंग3 की हिरोइन. काफी समय से दबंग3 की लीड रोल एक्ट्रेस को लेकर काफी अफवाह थी कि दबंग में मौनी राय सलमान के साथ अपोजिट रोल में दिखेंगी तो वहीं परिणीति चौपड़ा का भी नाम सामने आ रहा था. लेकिन हाल ही में एक इटंरव्यू को दौरान अरबाज ने सलमान खान की फिल्म दबंग3 की हिरोइन के बारे में खुलासा किया कि दबंग3 मौनी राय फिल्म का हिस्सा होंगी लेकिन मुख्य किरदार में दबंग गर्ल रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा होंगी.

Advertisement
अरबाज खान
  • January 17, 2018 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान की सबसे पॉपुलर फिल्म दबंग के पार्ट3 यानी दबंग3 को बनाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी हैं. लेकिन पिछले काफी समय से यह अफवाह थी की इस फिल्म में अब रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा नहीं होगी बल्कि सोना की जगह टीवी की पॉपलुर नागिन यानी मौनी राय लीड रोल में होगी. दबंग3 के लिए कई एक्ट्रेस का नाम चर्चा में आ चुका है. इससे पहले परिणीति चौपड़ा को साइन करने की बात काफी चर्चा में थी. हाल ही में एक इटरंव्यू के दौरान सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अरबाज खान ने बताया मौनी राय फिल्म का हिस्सा होगी लेकिन रील रोल इस फिल्म की रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा ही इस फिल्म में मुख्य किरदार में होंगी. पिछली दोनों दबंग में सोनाक्षी मुख्य किरदार निभा चुकी हैं. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों थाईलैंड में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वह सोशल मीडिया पर थाईलैंड की फोटो शेयर कर रही हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. तो वहीं दबंग सलमान खान अपनी नई फिल्म रेस3 की शूटिंग में बिजी हैं.

अरबाज खान ने फिल्म के बारे में बताया की अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा हैं एक स्क्रिप्ट तैयार हो जाए उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. दबंग3 को प्रभू देवा डायेरक्ट करेंगे. फिलहाल अरबाज अपनी एक्टिंग करियर पर ध्यान दें रहे हैं. हाल ही अरबाज खान सनी लियोन के साथ फिल्म तेरा इंतजार में नजर आए थे. तेरा इंतजार के बाद अरबाज की फिल्म निर्दोष आने वाली हैं.

ये भी पढ़े

ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

शिल्पा शेट्टी ने पहनी ठंड से बचने के लिए मेटालिक साड़ी जिसकी कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Tags

Advertisement