Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गणेश पूजा में अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ आए नजर, जल्द करेंगे शादी !

गणेश पूजा में अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ आए नजर, जल्द करेंगे शादी !

सलमान खान का परिवार हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाता आया है, इस गणेश चतुर्थी अर्पिता खान ने गणपति जी का स्वागत किया है इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया है, इसी दौरान अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी गणेश पूजा में नजर आएं हैं, अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के पिता के साथ भी नजर आएं है. खबरें आ रही है मलाइका अरोड़ा से तालाक के दो साल बाद अरबाज खान एक बार फिल्म शादी करते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Arbaaz Khan arrives at Ganesh Chaturthi PUJA with girlfriend Georgia Andriani, Both Will get married
  • September 13, 2018 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड भाईजान सलमान खान का परिवार हमेश गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाते आएं हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने घर पर गणेश जी का स्वागत किया है. गणेश उत्सव के इस मौके पर पूरा खान परिवार अर्पिता खान के घर पर बप्पा का स्वागत किया. इस दौरान अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आएं, अरबाज खान को उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अर्पिता के घर के बाहर देखा गया है.
पूजा के इस मौके पर जॉर्जिया एंड्रियानी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं है. जॉजिया ने बेबी ब्लू कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इतना हीं जॉजिया के पिता भी कुर्ते पजमा में नजर आएं है. वहीं अरबाज पिंक कलर के कुर्ते में काफी स्मार्ट लग रहे है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब जॉर्जिया एंड्रियानी खान परिवार के साथ नजर आईं है. इससे पहले वह अर्पिता खान के बर्थडे पर अगस्त में खान परिवार के साथ पार्टी में नजर आईं थी. अर्पिता की बर्थडे पार्टी में जॉर्जिया स्पेशल गेस्ट के तौर पर आईं हुई थी.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तालाक को दो साल हो चुके हैं, अफवाह है कि अराबाज खान जल्द ही जॉर्जिया के साथ शादी कर सकते हैं. गणेश चर्तुथी के मौके पर जॉर्जिया के पिता का खान परिवार से मिलना कहीं ना कहीं इस अफवाह को हवा दे रहा है कि अरबाज खान और जॉर्जिया जल्द ही शादी के बंधन में नजर आ सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BnqUDXIHEn3/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/Bnq7pXfFgJ4/?tagged=arbaazkhan

https://www.instagram.com/p/Bnq7aWPFD89/?tagged=arbaazkhan

https://www.instagram.com/p/Bnq3zTyAU0W/?tagged=arbaazkhan

हर वक्त रोमांस के लिए तैयार काजल राघवानी से परेशान हुए खेसारी लाल यादव

10 करोड़ की लॉटरी लगते ही भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपने को-स्टार निरहुआ की कर दी जमकर बेइज्जती

Jalebi Poster: इस सवाल के साथ जलेबी के पहले गाने का रोमांटिक पोस्टर रिलीज, वरुण मित्रा की बाहों में नजर आईं रिया चक्रवर्ती

https://youtu.be/J2UVWT1hjKo

https://youtu.be/X5aBEpXTX2Q

Tags

Advertisement