Inkhabar logo
Google News
Malaika संग तलाक के बाद इस शो में पहली बार आमने-सामने होंगे Arbaaz -Arjun

Malaika संग तलाक के बाद इस शो में पहली बार आमने-सामने होंगे Arbaaz -Arjun

नई दिल्ली : अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा की चर्चा इन दिनों फिर तेज हो गई है. इस बार चर्चा उनके एक्स हस्बैंड और करंट लव ऑफ द लाइफ को लेकर है. दरअसल खबर है कि मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज़ खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है. ये आमना-सामना एक शो में होगा जो मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमेगी.

आज तक नहीं दिखे आमने-सामने

पहली बार अरबाज़ खान, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद उनके बॉयफ्रेंड से मिलने वाले हैं. फैंस इस पल का काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे. अर्जुन कपूर के साथ मलाइका का रिश्ता बी टाउन का सबसे चर्चित रिश्ता रहा है. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ मलाइका की शादी का अंत भी था. हालांकि मलाइका ने तलाक के बाद भी अपने और अरबाज़ के रिलेशन को बेटे की खातिर मेंटेन किया हुआ है. अलग होने के बाद दोनों को कई बार साथ देखा भी जा चुका है. लेकिन आज तक अरबाज़ खान और अर्जुन कपूर कभी सामने नहीं आए हैं.

बहनों के शो में दिखेंगे बतौर गेस्ट

अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो सकता है क्योंकि खबर है की जल्द ही अरबाज़ और अर्जुन कपूर का आमना-सामना होने जा रहा है. दरअसल जल्द ही मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार के रियलिटी शो ‘अरोड़ा सिस्टर्स’ में दिखाई देने वाली हैं. इस शो में मलाइका और अमृता की पर्सनल लाइफ को दिखाया जाएगा. खबर है कि इसी शो में अरबाज़ और अर्जुन पहली बार आमने-सामने दिखाई देंगे. जानकारी के अनुसार ‘अरोड़ा सिस्टर्स’ में दोनों गेस्ट बनकर सामने आएंगे. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को हाल ही में फिल्म एक विलन के दूसरे भाग में नज़र आए थे.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Tags

Amrita Aroraarbaaz khanArbaaz khan arjun kapoor age differenceArjun KapoorArjun kapoor arbaaz khanArjun kapoor arbaaz khan on arora sisters shorwArjun kapoor arbaaz khan togetherArora Sistersbollywoodmalaika aroraMalaika Arora agemalaika arora arbaaz khanMalaika Arora arbaaz khan after divorcemalaika arora arjun kapoorMalaika Arora bold photosMalaika Arora BoyfriendMalaika Arora bralessMalaika Arora hot photosMalaika Arora instagramMalaika Arora topless
विज्ञापन