October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 'सलमान खान का भाई' कहलाना पसंद नहीं करते थे अरबाज़, किया खुलासा
'सलमान खान का भाई' कहलाना पसंद नहीं करते थे अरबाज़, किया खुलासा

'सलमान खान का भाई' कहलाना पसंद नहीं करते थे अरबाज़, किया खुलासा

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : November 14, 2022, 5:53 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: बी-टाउन के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर (Actor, Director, Producer) अरबाज खान ( Arbaaz Khan ) इन दिनों ‘दबंग 4’ ( dabangg 4 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अरबाज खान ‘दबंग 4’ के प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. इधर वो एक वेबसीरीज ‘तनाव’ ( Tanaav ) के प्रमोशन में भी मसरूफ नजर आ रहे हैं. हाल ही में अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, एक दौर था जब अरबाज़ खान अपनी पहचान को लेकर मोहताज हो गए थे.

 

 

नहीं पसंद था कोई बोले सलमान खान का भाई

ख़बरों की मानें तो, एक मीडिया इंटरव्यू में अरबाज खान ने खुलासा किया की एक समय था जब वो दूसरों के नाम से जाने-जाने को लेकर परेशान हो गए थे. लोग उन्हें सलमान खान का भाई, सलीम खान का बेटा और यहाँ तक कि मलाइका अरोड़ा के नाम से जोड़ने लगे थे. दूसरों के नाम से मिले टैग से वह काफी चिंतित भी रहने लगे थे. लेकिन अब अरबाज़ खान को किसी के नाम और पहचान या फिर यूँ कहे किसी की वाकफियत की जरा भी जरूरत नहीं है.

इन्हीं सब बातों को लेकर अरबाज़ खान ने खुलासा किया था कि पहले उन्हें सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति सुनना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था. लेकिन अब अरबाज़ को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता न ही उनके पास इसका कोई कारण दिखाई देता है.

 

लोग बहुत कुछ बोलते हैं… बोलने दो

अरबाज ने कहा कि लोग काफी कुछ बोलते हैं उन्हें बोलने दो. बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम बदल नहीं सकते। ऐसे ही लोगों का माइंडसेट भी नहीं बदला जा सकता और अब मुझे महसूस होता है कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।

 

 

अरबाज का वर्कफ्रंट

 

गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली फिल्म 1996 में आई थी. अरबाज़ ने इन हिट फिल्मों में काम किया है:

‘प्यार किया तो डरना क्या’ ( pyaar kiya to darna kya ),
‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ ( qayamat: city under threat ),
‘भागम भाग’ ( bhagam bhaag ) ,
‘फैशन’ ( fashion ) ,
‘दबंग’ ( dabangg ) ,
‘दबंग 2’ ( dabangg 2 ),
‘दबंग 3’ ( dabangg 3 )

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन