नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया की मूवी अभी हाल ही में अरनमनई 4 आई थी, जिसको रिलीज हुए आज पूरे 17 दिन हो चुके हैं. ये मूवी हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने इस साल रिलीज हुए सबसे ज्यादा कमाई की तमिल मूवी को भी पीछे छोड़ दी है, यानी कि कैप्टन मिलर और अयलान.
अरनमनई 4 अपने तीसरे वीकेंड में भी कमाल कर चुकी है. मूवी ने 17वें दिन रात 9 बजकर 10 मिनट तक 1.78 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. हालांकि ये जो आंकड़े बताएं है, वो शुरुआती आंकड़े हैं, वहीं फाइनल आंकडें जो है, वो कल सुबह तक आएंगे.
मूवी ने ओपनिंग डे में 4.65 करोड़ रुपये की कमाई थी. वहीं पहले हफ्ते की कुल कमाई की अगर बात करे तो, 32.1 करोड़ रुपये हुई थी. दूसरे हफ्ते की अगर बात करे तो, 17.5 करोड़ रुपये कमाई थी. बता दें अब मूवी तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.
यहां भी पढ़ें: Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर को मां से नहीं मिल पाने का है दुख, बोले अद्भुत हुनर की थीं मालिक
यहां भी पढ़ें: Megha Kaur: वेबसीरीज लॉकडाउन 2.0 में दिखेंगी अभिनेत्री मेघा कौर, बोलीं- कुछ अलग होने वाला
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…