Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद

एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बता दें सायरा बानो ने एआर रहमान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा वह सच में बहुत अच्छे इंसान हैं। कृपया उनका नाम खराब मत करें।

Advertisement
AR Rahman wife Saira Banu, Divorce news
  • November 24, 2024 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: इंडियन सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपने 29 साल पुराने विवाह को खत्म करने की घोषणा की थी। इसके बाद एआर रहमान के नाम को उनके बैंड की सदस्य मोहिनी डे के साथ जोड़ा जाने लगा और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। वहीं अब एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दुनिया के सबसे अच्छे इंसान

बता दें इस मामले में सायरा बानो ने एआर रहमान का समर्थन किया है। सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि, मैं अभी मुंबई में हूं और शारीरिक रूप से थोड़ी कमजोर हूं, इसलिए अब तक चुप रही। लेकिन मैं सभी यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अपील करती हूं कि कृपया एआर रहमान के बारे में कोई भी गलत बात ना फैलाएं। वह दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। वह एक अनमोल शख्स हैं और मैं आपसे विनती करती हूं कि इस समय आप उनका समर्थन करें।

मुझे उन पर पूरा विश्वास

सायरा ने आगे कहा, मुझे उन पर पूरा विश्वास है, जो जीवनभर रहेगा। मेरी सबसे बड़ी अपील यह है कि लोग उन्हें जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करें। वहीं जब तक हम आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहते, कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और एआर का नाम किसी और के साथ जोड़ना बंद करें। वह सच में बहुत अच्छे इंसान हैं। कृपया उनका नाम खराब मत करें।

कौन है तलाक का ज़िम्मेदार?

एआर रहमान और सायरा बानो तीन बच्चों के माता-पिता हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। एआर रहमान ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था, ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन यह हो नहीं पाया। इस पूरे विवाद के बीच सायरा बानो ने अपने पति का समर्थन किया और ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने को कहा है. इस बयान के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि तलाक की वजह सायरा बानो हो सकती है.

ये भी पढ़ें: एनिमल फिल्म का ये वायरल स्टेप बॉबी देओल ने किया था कॉपी, खुली पोल

Advertisement