Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एआर रहमान के बेटे की बाल-बाल बची जान, सिर पर गिरा झूमर

एआर रहमान के बेटे की बाल-बाल बची जान, सिर पर गिरा झूमर

मुंबई: सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन एक हादसे का शिकार होते-होते बचे। दरअसल, ऐसा शूटिंग के सेट पर हुआ। वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और अचानक से झूमर गिर गया। हालांकि, इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ है और अमीन और उनकी टीम पूरी तरह से सही सलामत है। साझा किया […]

Advertisement
  • March 5, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन एक हादसे का शिकार होते-होते बचे। दरअसल, ऐसा शूटिंग के सेट पर हुआ। वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और अचानक से झूमर गिर गया। हालांकि, इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ है और अमीन और उनकी टीम पूरी तरह से सही सलामत है।

साझा किया पोस्ट

अमीन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा किया है। पहली फोटो में सेट सही सलामत है तो वही दूसरी फोटो में झूमर मंच पर गिरता हुआ दिख रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने हादसे की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही उन्होंने जान बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अमीन ने लिखा- मैं ऊपर वाले, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों का धन्यवाद करना चाहता हूँ,उनकी वजह से ही आज मैं जिंदा और सुरक्षित हूँ।’

हादसे का जिक्र करते हुए अमीन ने बताया – ‘अभी तीन रात पहले, मैं एक गाने की शूटिंग के लिए गया था। मुझे यकीन था कि टीम तकनीक और सुरक्षा का ध्यान अच्छे से रखेगी। जब मैं कैमरे के सामने परफॉर्म करने में व्यस्त था तो अचानक से झूमर गिर गया। अगर कुछ इंच इधर-उधर होता तो पूरा रिग हमारे सिर पर गिर जाता। मैं और मेरी टीम इस हादसे के बाद पूरी डर गई थी।

बेनी दयाल भी हुए घायल

बीते दिन बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल चेन्नई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए। सिंगर के कॉन्सर्ट में ड्रोन की तरफ से वीडियो बनाया जा रहा था तभी उनके सिर पर ड्रोन गिर गया। ड्रोन से सिंगर घायल हो गए और उनके सिर पर चोट आई।
कुछ दिनों पहले सिंगर तमिलनाडु के चेन्नई में एक कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सिंगर ड्रोन गिरने की वजह से घायल हो गए। बेनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि ड्रोन के पंखे के ब्लेड से उनके सिर के पिछले हिस्से पर चोट लगी है। साथ ही उनका हाथ भी जख्मी हो गया है। हालांकि अब सिंगर ठीक है और उम्मीद है कि उनके सिर और हाथ की चोट जल्द ठीक हो जाएगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement