केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य मुख्यमंत्री विजयन, संयुक्त अरब अमीरात की और से बाढ़ राहत दी गई तो सोशल मीडिया पर पीड़ितों की मदद के लिए जागरुक किया गया. इस बीच ऑस्कर विजेता सिंगर व कंपोजर ए आर रहमान ने केरल पीड़ितों के साथ गायिकी के जरिए जुड़ें. जिन्होंने अमेरिका के कैलीफॉर्निया में स्टेज पर 'डोन्ट वरी केरल' (चिंता मत करो केरल) गाना गाया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: केरल में आई भीषण बाढ़ की वजह से पीड़ितों के लिए देश से ही नहीं विदेश से भी मदद पहुंची. सोशल मीडिया पर जमकर केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए लोगों को जागरुक किया गया. राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई. इस बीच ऑस्कर विजेता सिंगर व कंपोजर ए आर रहमान ने केरल पीड़ितों के साथ गायिकी के जरिए जुड़ें. जो अपनी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ‘डोंट वरी केरल’ (चिंता मत करो केरल) गाना गाने लगे.
अमेरिका के कैलीफॉर्निया में आयोजित एक कॉन्सर्ट में ए आर रहमान अपना मशहूर गाना मुस्तफा मुस्तफा (कधल देसम फिल्म से) गा रहे थे. वहीं अचानक अपनी परफॉर्मेंस के दौरान वह खचाखच भरे ऑडोटेरियम में गाने के बोल को बदल कर ‘डॉन्ट वरी केरल’ (चिंता मत करो केरल) गाना गाने लगे. ए आर रहमान के फैन ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ए आर रहमान का केरल पीड़ितों के साथ देने का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. ए आर रहमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें ए आर रहमान खुद चेन्नई के रहने वाले हैं. इससे पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था तो वहीं सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल, जहां बाढ़ में 300 से ज्यादा लोगों की जानें गई व कई लोगों को घर से बेघर होना पड़ा उनकी मदद के लिए 700 करोड़ की राहत दी.
Dont Worry Kerala #KeralaFloods #ARRahman #HelpKerala #StandwithKerala pic.twitter.com/0rx2JHKeoM
— ARR (@arr4u) August 19, 2018
Kerala, you are in our prayers. This too shall pass ..be strong !
— A.R.Rahman (@arrahman) August 17, 2018
इंस्टाग्राम यूजर के नाम पर सुशांत सिंह राजपूत ने केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए भेजे एक करोड़ रूपये
केरल बाढ़ राहत में नरेंद्र मोदी सरकार के 500 करोड़ से बड़ी 700 करोड़ की मदद यूएई से
https://www.youtube.com/watch?v=OL7kKPKmyfA