Advertisement

AR Rahman reaches Nagore Dargah: ऑटो-रिक्शा से कुंदरी फेस्टिवल पहुंचे एआर रहमान, जानें कितने अवॉर्ड्स किए अपने नाम

नई दिल्ली: म्यूजिक इंडस्ट्री(AR Rahman reaches Nagore Dargah) में एआर रहमान को म्यूजिक के मैजिशियन के नाम से जाना जाता है। इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है। बता दें कि संगीत के साथ-साथ एआर रहमान अपनी सादगी और शांत स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। इतना फेमस होने के बावजूद भी वह एक सिंपल लाइफ […]

Advertisement
AR Rahman reaches Nagore Dargah: ऑटो-रिक्शा से कुंदरी फेस्टिवल पहुंचे एआर रहमान, जानें कितने अवॉर्ड्स किए अपने नाम
  • December 24, 2023 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: म्यूजिक इंडस्ट्री(AR Rahman reaches Nagore Dargah) में एआर रहमान को म्यूजिक के मैजिशियन के नाम से जाना जाता है। इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है। बता दें कि संगीत के साथ-साथ एआर रहमान अपनी सादगी और शांत स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। इतना फेमस होने के बावजूद भी वह एक सिंपल लाइफ जीना पंसद करते हैं।

एआर रहमान ऑटो-रिक्शा से कुंदरी फेस्टिवल पहुंचे

बता दें कि हाल ही में एआर रहमान(AR Rahman reaches Nagore Dargah) को नागोर दरगाह पर स्पॉट किया गया। दरअसल, कंदुरी उत्सव में भाग लेने के लिए संगीतकार एक ऑटो-रिक्शा में पहुंचे थे। यहां पहुंचे के बाद एआर रहमान ने नागोर दरगाह का दौरा भी किया।

फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

इस दौरान एआर रहमान मैरून कलर के कुर्ता में दिखें। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि फैंस को एआर रहमान का यह सादगी भरा अंदाज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

इतने सारे अवॉर्ड्स किए अपने नाम

जानकारी दे दें कि एआर रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं, जिनको एक ही साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि उन्होंने करीब 130 से भी ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम किया है। साथ ही एआर रहमान को भारत सरकार की तरफ से पद्म भूषण’ और ‘पद्म श्री’ से भी नवाजा जा चुका है।

यह भी पढ़े: Atal Bihari Vajpayee birthday: विरोधी भी हो जाते थे अटल बिहारी वाजपेयी के मुरीद! पढ़िए उनके बारे में

Advertisement