AR Rahman Concert: चेन्नई कॉन्सर्ट में एआर रहमान के साथ हुआ दुर्व्यव्हार, पुलिस ने किया सख्त कार्रवाई

मुंबई:ऑस्कर विनर ए आर रहमान अपनी सुरीली आवाज और गानों की वजह से दुनियाभर में मशहूर है और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. बता दें कि एआर रहमान के गाने बाकी म्यूजिक आर्टिस्ट से हटकर होते है, यहीं कारण है कि उन्हें लोग बहुत पसंद करते है. साथ ही एआर रहमान फिल्मों के अलावा लाइव कॉन्सर्ट में भी परफॉर्म करते रहते है, फ़िलहाल भारी संख्या में लोग उन्हें सुनना पसंद करते है और उनके अक्सर अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट के द्वारा देखा जा सकता है.

आखिर क्यो फूटा लोगों का गुस्सा

बता दें कि पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच से पता चला कि आयोजकों ने अखाड़े की बैठने की क्षमता से ज्यादा टिकट बेचे थे और पुलिस ने ये भी साफ किया कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया गया है. बता दें कि तांबरम शहर के पुलिस आयुक्त ए अमलराज ने कहा था कि जरूरत से ज्यादा संख्या से अधिक लगभग 15,000 लोग कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुए थे और भीड़ उम्मीद से ज्यादा थी. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ 25,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 35,000 से 40,000 लोग कॉन्सर्ट देखने आए थे. बता दें कि अन्य लोगों ने उस शाम चीजों को संभालने के तरीके की आलोचना करनी शुरू दी थी.

गायक एआर रहमान ने बाद में कहा कि उनके संगीत कार्यक्रम के दौरान लोगों को हुई असुविधाओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. बता दें कि हेमंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा संगीतकार को सोशल मीडिया पर निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि लोगों को होने वाली समस्याओं के लिए एसीटीसी जिम्मेदारी लेता है संगीतकार नहीं.

 

Varun Dhawan: कीर्ति सुरेश और वरुण धवन ने उठाया ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद , वीडियो हुआ वाइरल

 

 

Tags

ar rahmanar rahman chennai concertAr rahman concertar rahman concert chaosar rahman concert chaos updateBollywood ImagesBollywood PhotosLatest Bollywood Photographs
विज्ञापन