मुंबई: एआर रहमान भारतीय संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. वो फिलहाल फिल्म ‘अमर सिंह’ चमकीला में अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. उन्होंने साथ ही में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ काम करने को लेकर […]
मुंबई: एआर रहमान भारतीय संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. वो फिलहाल फिल्म ‘अमर सिंह’ चमकीला में अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. उन्होंने साथ ही में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ काम करने को लेकर मज़ेदार बातें शेयर कीं है.
अपने एक इंटरव्यू में ऑस्कर विजेता रहमान ने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या वो टेलर स्विफ्ट के साथ काम करेंगे. तो उन्होंने कहा कि टेलर स्विफ्ट जैसा चाहेंगी, वैसा ही किया जायेगा. यदि किसी गान में नृत्य की आवश्यकता होती, तो ये बनाया जाएगा. अगर वो कोई रोमांटिक गाना चाहती हैं तो मैं वो भी करूंगा. रहमान ने आगे कहा है कि टेलर स्विफ्ट गीतकार भी हैं.
बता दें कि एआर रहमान ने टेलर की तारीफ करते हुए कहा वो पूरी दुनिया के संगीतकारों के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सहा है, और उन्हें धोखा मिला था और उसके बाद उन्होंने वापसी की, टेलर स्विफ्ट संगीतकारों के लिए एक अच्छी केस स्टडी है. रहमान ने आगे कहा कि अगर लोग बढ़िया काम करने की खातिर संगीत की शक्ति लेते हैं, तो यह काफी अच्छी बात है. उन्होंने दिवंगत माइकल जैक्सन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास ये शक्ति थी. जैकसन ने अफ़्रीका में कई सारे चैरिटी कॉन्सर्ट करके लोगों की सेवा करने का काम किया था.
also read
Student Politics: इन फिल्मों के जरिए मेकर्स ने छात्र राजनीति को दिया बढ़ावा, देखें सूची