Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • AR Rahman: एआर रहमान जल्द टेलर स्विफ्ट के साथ काम करते आएंगे नज़र

AR Rahman: एआर रहमान जल्द टेलर स्विफ्ट के साथ काम करते आएंगे नज़र

मुंबई: एआर रहमान भारतीय संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. वो फिलहाल फिल्म ‘अमर सिंह’ चमकीला में अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. उन्होंने साथ ही में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ काम करने को लेकर […]

Advertisement
AR Rahman: एआर रहमान जल्द टेलर स्विफ्ट के साथ काम करते आएंगे नज़र
  • April 17, 2024 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: एआर रहमान भारतीय संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. वो फिलहाल फिल्म ‘अमर सिंह’ चमकीला में अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. उन्होंने साथ ही में अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ काम करने को लेकर मज़ेदार बातें शेयर कीं है.

ऑस्कर विजेता रहमान को जवाब देते हुए टेलर स्विफ्ट

अपने एक इंटरव्यू में ऑस्कर विजेता रहमान ने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या वो टेलर स्विफ्ट के साथ काम करेंगे. तो उन्होंने कहा कि टेलर स्विफ्ट जैसा चाहेंगी, वैसा ही किया जायेगा. यदि किसी गान में नृत्य की आवश्यकता होती, तो ये बनाया जाएगा. अगर वो कोई रोमांटिक गाना चाहती हैं तो मैं वो भी करूंगा. रहमान ने आगे कहा है कि टेलर स्विफ्ट गीतकार भी हैं.

 a r rahman, old song

a r rahman

बता दें कि एआर रहमान ने टेलर की तारीफ करते हुए कहा वो पूरी दुनिया के संगीतकारों के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सहा है, और उन्हें धोखा मिला था और उसके बाद उन्होंने वापसी की, टेलर स्विफ्ट संगीतकारों के लिए एक अच्छी केस स्टडी है. रहमान ने आगे कहा कि अगर लोग बढ़िया काम करने की खातिर संगीत की शक्ति लेते हैं, तो यह काफी अच्छी बात है. उन्होंने दिवंगत माइकल जैक्सन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास ये शक्ति थी. जैकसन ने अफ़्रीका में कई सारे चैरिटी कॉन्सर्ट करके लोगों की सेवा करने का काम किया था.

also read

Student Politics: इन फिल्मों के जरिए मेकर्स ने छात्र राजनीति को दिया बढ़ावा, देखें सूची

Advertisement