Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ए आर रहमान और बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच संबंध का हुआ पर्दाफाश !

ए आर रहमान और बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच संबंध का हुआ पर्दाफाश !

एआर रहमान के तलाक के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद उनके बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की घोषणा कर दी।

Advertisement
Bassist Mohini Dey and AR Rahman divorce
  • November 21, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिग्गज संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। शादी के 29 साल बाद उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया है। उन्होंने अपने तलाक की घोषणा भी कर दी है। एआर रहमान के तलाक के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद उनके बैंड की बेसिस्ट मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की घोषणा कर दी।

दिया रिएक्शन

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर ये दोनों तलाक के बीच कनेक्शन को लेकर चर्चा होने लगी है। अब ए आर रहमान और सायरा बानो की वकील ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है।

वकील ने कही बात..

मीडिया से बातचीत के दौरान वकील ने ए आर रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि ए आर रहमान के तलाक का मोहिनी डे के तलाक के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा-नहीं, बिल्कुल भी नहीं, कोई लिंक नहीं है। सायरा और ए आर रहमान ने खुद से ये निर्णय लिया है।

ऑफिशियल स्टेसमेंट में दर्द

ऑफिशियल स्टेसमेंट में ए आर रहमान और सायरा बानो के रिश्तो में दर्द और पीड़ा के कारण निर्णय लेने का जिक्र किया गाय था। उस बारे में वकील ने कहा कि जब एक शादी खत्म होने पर कोई भी खुश नहीं होता। तलाक जश्न मनाने का अवसर नहीं होता है। सायरा इस शादी में उतार-चढ़ाव से गुजरी है।

अच्छे पति-पत्नी थे

वकील ने सायरा और ए आर रहमान के तलाक के कारण का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा की ए आर रहमान प्रोजिक्टिव पति थे, सायरा अच्छी पत्नी थीं। आपको बताते चले कि ए आर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी।

 

यह भी पढ़ें :-

सबसे बड़े खिलाड़ी हैं मोदी! छोटे से मुस्लिम देश जाकर चला ऐसा दांव, चीन रह गया हक्का-बक्का

 

 

Advertisement