नई दिल्ली: धार्मिक नगरी काशी में देश-दुनिया से मशहूर हस्तियों का आना जारी है. रविवार को साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने अपने कुछ फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया. वैदिक रीति-रिवाज से मां गंगा की पूजा होते देख एक्ट्रेस पूरी तरह मंत्रमुग्ध नजर आईं. आरती आयोजकों की ओर से साईं पल्लवी को प्रसाद के रूप में अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला भी भेंट की गई. इसके अलावा उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि- आज मां गंगा की आरती के दौरान हमें काशी में भगवान की मौजूदगी का आभास हुआ. गंगा आरती मेरे लिए एक यादगार पल रहेगा. इसके बाद उन्होंने घाट पर मौजूद अपने कुछ फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
साई पल्लवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में रणबीर कपूर के साथ रामायण से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म में साईं माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जबकि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. इस मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी. फिलहाल इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. साई पल्लवी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में कई साउथ इंडियन फिल्में हैं.
Also read…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…