• होम
  • मनोरंजन
  • Apoorva Mukhija ने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट्स, क्या अब The Rebel Kid का चैप्टर होगा क्लोज?

Apoorva Mukhija ने अपने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट्स, क्या अब The Rebel Kid का चैप्टर होगा क्लोज?

सोशल मीडिया पर 'द रेबेल किड' के नाम से मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने 1 अप्रैल 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। वहीं उनके जीरो पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Apoorva Mukhija deleted all the posts from her Instagram
inkhbar News
  • April 2, 2025 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

मुंबई: सोशल मीडिया पर ‘द रेबेल किड’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने 1 अप्रैल 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। इस अचानक उठाए गए कदम से उनके फॉलोअर्स हैरान रह गए हैं और हालांकि, कुछ लोग इसे अप्रैल फूल डे का मजाक भी मान रहे हैं। लेकिन ऐसा है या नहीं, इसको लेकर अभी अपूर्वा और उनकी टीम से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

समय रैना के शो के बाद हुआ विवाद

अपूर्वा मखीजा उस वक्त चर्चा में आई, जब यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा द्वारा विवादित टिप्पणी की गई। इस दौरान अपूर्वा ने जज की कुर्सी पर बैठे हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई। इतना ही नहीं, यूट्यूबर के साथ-साथ रणवीर अल्लाहबादिया ने भी पैरेंट्स को लेकर एक विवादित टिप्पणी की। वहीं, देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि शो के होस्ट समय रैना समेत इन्फ्लुएंसर पर FIR दर्ज कराई गई।

apoorva

रणवीर अल्लाहबादिया ने किया कमबैक

इस विवाद के चलते रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है, कुछ समय तक सोशल मीडिया से दूर रहे। हालांकि, अब उन्होंने ‘रीबर्थ’ नाम पोस्ट के साथ कमबैक किया है और हाल ही में बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे के साथ एक पॉडकास्ट किया है। करीब डेढ़ महीने के विवाद के बाद उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटती दिख रही है।

वहीं, इस विवाद के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना कनाडा में अपने शोज कर रहे थे। हालांकि, इस विवाद के बाद उनके भारत में कई शोज कैंसिल कर दिए गए। समय ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया कि उनके शोज को री-शेड्यूल किया जाएगा और जल्द नई तारीखों का ऐलान होगा। वहीं, अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट क्यों किए हैं, इसको लेकर सवाल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: बैटमैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर Val Kilmer का 65 साल की उम्र में निधन