नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के कई सितारे हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे वह प्रेम कहानी हो या कोई विवाद। आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी निजी जिंदगी से काफी सुर्खियों में रही. इतना ही नहीं उनका नाम सलमान खान के साथ काले हिरण मामले में भी आया था. आइए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस?
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री नीलम कोठारी हैं. आज यानी 9 नवंबर को नीलम कोठारी 55 साल की हो गई हैं और एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बता रहे हैं. नीलम कोठारी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस लोगों के दिलों में अपनी खास जगह रखती हैं. अगर हम नीलम कोठारी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह तो कमाल की रही है, लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रही है, क्योंकि उन्होंने जब मन में ठान लिया तो उन्हें नहीं मिला. हांगकांग में जन्मी नीलम की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
इसके बाद नीलम की जिंदगी में समीर सोनी आए और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की अब एक बेटी भी है, जिसे उन्होंने गोद लिया है. इतना ही नहीं काला हिरण हत्याकांड में सलमान खान के अलावा नीलम का नाम भी सामने आया था. नीलम पर आईपीसी का आरोप लगा था. 5 अप्रैल 2018 को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था. कुल मिलाकर नीलम की जिंदगी काफी चर्चा में रही है.
नीलम की जिंदगी में प्यार तब आया जब वह गोविंदा के साथ काम कर रही थी. साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और सेट के अलावा बाहर भी उनकी मुलाकात होने लगी. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा, लेकिन उनका रिश्ता टिक नहीं पाया. इसके बाद नीलम की जिंदगी में बॉबी देओल आए, लेकिन उनका रिश्ता भी टूट गया. इसके बाद साल 2000 आया और नीलम ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया से शादी कर ली। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।
Also read…
सलमान खान में हिम्मत है तो बचा लें, 1 महीने में सॉन्ग राइटर को उड़ा देंगे, बिश्नोई के नाम पर फिर धमकी
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…